By -
बुधवार, सितंबर 07, 2022
0
सीएमओ की गाड़ी से हुआ हादसा,
जख्मी हुआ अतिथि शिक्षक,
सी एम ओ ने दिखाई मानवता घायल का कराया उपचार,
आम तौर पर देखा जाता हैं की हादसे होने के बाद लोग घायल को छोड़कर भाग जाया करते पर उन्होंने ऐसा नही किया,
छतरपुर।बडा़मलहरा
सीएमओ के चारपहिया वाहन से बाइक की भिड़ंत जख्मी हुआ चालक,
घटना स्थल पर शिक्षक गंभीर रूप से घायल,
प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर किया गया,
पुलिस ने वाहन जप्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया,
जानकारी के अनुसार,अतिथि शिक्षक हल्के पिता परमलाल अहिरवार उम्र (41) निवासी ग्राम कर्री थाना
बडामलहरा की बाइक में एमपी 04 ईए के कार चालक पुष्पेंद्र कुशवाहा ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में अतिथि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जाता है कि शिक्षक हल्के अहिरवार बाइक से शासकीय शाला विनेंदा में पढाने जा रहे थे,
रास्ते में सूरजपुरा रोड के पास सीएमओ शीतल भलावी नगर परिषद हरपालपुर के वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
घटना सुबह 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है,
सीएमओ शीतल भलावी एक बैठक में शामिल होनें के लिए सागर जा रहीं थी, घटना के बाद वह घायल को अपने वाहन से अस्पताल ले आईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडामलहरा में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर किया गया।
परिजन की सूचना पर बडामलहरा थाना पुलिस ने वाहन जप्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया,
रवि गुप्ता बुन्देली न्यूज,
3/related/default