By -
शनिवार, अक्टूबर 01, 2022
0
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का किया सम्मान,
105 वर्ष की मतदाता श्रीमती लछिया ने कहा कि सम्मान होने पर बहुत अच्छो लगो,
----------
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट छतरपुर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने जिले के सबसे अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए सम्मान पत्र एवं शॉल श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के सबसे अधिक उम्र 105 वर्ष की बुजुर्ग मतदाता श्रीमती लछिया कुशवाहा, 103 वर्ष की श्रीमती जानकी बाई, एवं 101 वर्ष के श्री तुलसीदास कुशवाहा एवं श्री भरोसी पटेल को तथा शत् प्रतिशत आधार सीडिंग कार्य को पूर्ण करने वाले बीएलओ को भी कलेक्टर श्री जीआर द्वारा सम्मानित किया गया और उनका हाल चाल जाना एवं जिले के सभी वरिष्ठजनों को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री ए.बी. सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. चौहान सहित विभिन्न अधिकारी भी सभी मतदाताओं के सम्मान का हिस्सा बनें।
जिलेभर में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 78 बुजुर्ग मतदाताओं का किया गया सम्मान
छतरपुर जिले में 100 वर्ष या इससे अधिक उम्र होने पर भी ऐसे 78 बुजुर्ग मतदाता है जो लगातार अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता निभा रहे है। सभी का स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा शेष सभी का कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया तथा कुछ मतदाताओं का घर पर सम्मान किया गया। इस दौरान सम्मान कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग वर्चुअली जुड़ें एवं मतदाताओं से संवाद किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी म.प्र. एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों का मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा अनूठा नवाचार करने पर बधाई एवं आभार व्यक्त किया गया।
इसी अवसर पर जिले की सबसे अधिक उम्र 105 वर्ष की बुजुर्ग मतदाता श्रीमती लछिया कुशवाहा निवासी कटरा धामची तहसील छतरपुर ने कहा कि जब से वोट डालना शुरू हुआ है तब से आज तक वोट डाल रहे हैं और आज सम्मान होने पर बहुत अच्छो लगो है।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
3/related/default