सटई ने स्वछता में रचा इतिहास, स्वछता के टॉप 100 में हुआ शामिल,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सटई ने स्वछता में रचा इतिहास, स्वछता के टॉप 100 में हुआ शामिल,

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022  में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए मिली वन स्टार रैंकिंग,

बिजावर/ नगर परिषद सटई द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022  में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए वन स्टार रैंकिंग हासिल की है। सागर संभाग में केवल  3 निकाय सटई, खजुराहो एवम बीना इटावा को वन स्टार रैंक प्राप्त हुई है। सीएमओ जगदीश मिश्रा एवम कार्यपालन यंत्री लखनलाल तिवारी के मार्गदर्शन एवम नोडल अधिकारी अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में सटई नगर परिषद ने सीमित संसाधनों के होते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। जिससे नगर परिषद सटई का प्रदेश एवम राष्ट्रीय स्तर पर नाम हुआ है। स्टार रैंक आने पर राज्य शासन द्वारा नगर परिषद सटई को पुरुस्कृत किया जावेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में भी नगर परिषद सटई को 6000  में से 4435.69 अंक प्राप्त करते हुए राज्य में 41वी एवम वेस्ट जोन में 62 वी रैंक प्राप्त हुई है। जो कि विगत वर्ष 2021  में राज्य में 207वी एवम वेस्ट जोन में 418वी रैंक थी।इस उपलब्धि पर अध्यक्ष माया राजेश शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगदीश मिश्रा द्वारा समस्त नगर परिषद स्टाफ, के साथ साथ स्वछता नोडल अधिकारी अभिषेक शर्मा एवं ऑनलाइन कार्य में मोहम्मद रिज़वान, श्रीनिवास विश्वकर्मा ,सुमित कुमार खरे, आदित्य पाठक राहुल कंसोटिया एवं सफ़ाई प्रभारी मदन मोहन रैकवार एवं स्वच्छताकर्मियो एवं सटई के नागरिकों का आभार प्रकट किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!