नोट:-विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के आप संपर्क करे फरियादी से जिसका मोबाइल नंबर 7415842671
By -
शनिवार, अक्टूबर 01, 2022
0
आये दिन बच्चिया हो रही गुमशुदा,
पुलिस नही लगा पा रही कोई सुराख,
थानां हरपालपुर की लापरवाही के चलते शिकायत करता ने की सी एम हेल्पलाइन शिकायत दर्ज,
शिकायतों का विवरण भी देखिए पहली शिकायत सुधा श्रीवास द्वारा की गई शिकायत क्रमांक 18981335 जो कि 5 सितंबर 2022 को की गई थी, दूसरी शिकायत रामकुमार श्रीवास की द्वारा 9 सितंबर 2022 को की गई थी जिसका नंबर 19035960 हैं, फरियादी ने आरोप लगाते हुए कहा पुलिस दवाब बनाकर शिकायत वापिश लिवाना चाहती हैं,
पुलिस दे रही शिकायत करता तो जूठे केस मैं फसाने की धमकी :- शिकायत कर्ता,
ये मध्यप्रदेश हैं जहाँ के प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश मे लॉयन ऑडर की बात करते हैं,
लेकिन छतरपुर जिले के हरपालपुर थाने मैं लॉयन ऑडर की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं,
जहाँ पर एक ही परिवार ने बताया कि उनकी 3 बच्चियों के अपहरण हो चुका हैं,
जिसमे एक लड़की वापिश मिली जिसमें भी पुलिस ने जबरन समझौता करा दिया हैं,
औऱ आज तीन महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी दो बच्चियों के पता नही,
पुलिस पर आरोप लगाते बताया पुलिस पैसे लेकर मामले को दवाएं रखा उनके पास बहुत ऐसे ऑडियो वीडियो हैं जिनसे हरपालपुर पुलिस का असली चेहरा देखने को मिल जाएगा,
आखिर क्या बजह हैं जो इस तरह की घटना होने बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं,
क्या प्रदेश मे ओबीसी और एस टी समाज को प्रताड़ित करना या करवाना ही लायन ऑडर, इतना ही फरियादी का कहना हैं कि आरोपी जब वारदात को अनजान देने थे तभी उनसे दानामेन्ट पकड़ा गया था पर पुलिस ने दानामेंट का प्रकरण रफादफा कर दिया जिसके फरियादी के पास सबूत भी हैं,
क्या ये कहना गलत होगा कि पुलिस ने लापरवाही कर रही परिवार के द्वारा की गई हेल्पलाइन बन्द कराने के लिए पुलिस दवाब बना रही अब देखना होगा उच्च आधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए क्या ठोस कदम उठाते हैं,
परिवार ने गुहार लगाते हुए बोला अगर हमारी बच्चिया हमको नही मिलती तो हम आत्मदाह करेंगे जिसके जिम्मेदार हरपालपुर थानां प्रभारी होंगे फ़िलहाल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह जी हैं
बुन्देली न्यूज़,
3/related/default