By -
सोमवार, अक्टूबर 10, 2022
0
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज की ओर से निकाला गया भव्य जुलूस,
चंदनगर पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश की खुशी में मुस्लिम समाज की ओर से भव्य और आकर्षक जुलूस निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा का नारा बुलंद करते हुए यह जुलूस बमीठा एवं चंदनगर विभिन्न मार्गो से होते हुए मजार पहुंचा। यहां परचम कुशाई की रस्म अदा कर मुल्क ए हिंद में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। अन्य संप्रदाय के लोगों ने भी अपने मुस्लिम भाइयों को बधाई देकर आपसी भाईचारे की परंपरा को कायम रखा। जुलूस के दौरान बमीठा थाना प्रभारी अरविन्द सिंह दांगी एवं पुलिस बल जुलूस के आगे पीछे मौजूद रहा और शांति पूर्ण ढंग से जुलूस का समापन किया गया,
रविकुमार गुप्ता
चंदन नगर बमीठा गंज
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default