By -
शनिवार, अक्टूबर 15, 2022
0
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आज छतरपुर जिले के राजनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सपहा पहाड़ी ग्राम पहुंचकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का भूमि पूजन किया गौरतलब है,
कि यह रोड तोरिया एनएच 75 से रनेह फॉल तक 8 किलोमीटर लंबाई में बनाई जानी है जिसे 4 करोड 37 लाखों रुपए की लागत से स्वीकृत किया गया है गौरतलब है कि इसके के ग्रामीण द्वारा काफी लंबे समय से इस मार्ग को बनाए जाने की मांग उठाई जा रही थी इससे तकरीबन 7000 जनसंख्या लाभान्वित होगी अवसर पर खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा की राज नगर क्षेत्र में तीन अन्य प्रधानमंत्री शर्तें भी स्वीकृत की गई है जिनका काम भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा उन्होंने ग्रामीण जन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार विकास कहा जा रहा है और हमारे खजुराहो और उसके आसपास के क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जाएगा वह 2 दिनों से खजुराहो क्षेत्र के दौरे पर थे
कार्यक्रम का आयोजन प्रधान,मंत्री ग्राम सड़क विभाग द्वारा कराया गया था जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के छतरपुर gm एम आई कुरेशी भी मौजूद रहे
छतरपुर जिले की मीडिया भी रही राजनगर तहसील की भी मीडिया रही
रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default