पन्ना नेशनल हाईवे पर आज एक बार फिर मवेशियों कि वजह से एक बड़ा हादसा टला,
पन्ना नेशनल हाईवे पर गंज के समीप ग्वालियर कि ओर से पन्ना जा रही पन्ना पुलिस कि बोलेरो , गाड़ी क्रमांक mp 03 A 3657 नेशनल हाईवे पर खड़ा एक बैल से जाकर टकरा गई जिसमें ड्राइवर कॉन्स्टेबल भैया लाल चौधरी और आरक्षक प्रमोद यादव सवार थे
आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी खजुराहो आ रहे थे, उनके आगमन के कुछ देर पहले ही नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया,
बार बार आए दिन हो रहे नेशनल हाईवे पर जानवरो कि वजह से हादसों में आए दिन कई जाने जा रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन सोया हुआ है, इन जानवरों की अभी तक कोई इस्थाईं व्यवस्था नहीं हो पाई है,
रविकुमार गुपता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937