By -
रविवार, अक्टूबर 23, 2022
0
लखेरी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ आज गृह प्रवेश,
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज राजनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखेरी में तैयार किए गए मकान निर्माण के गृह प्रवेश कराया गया जिसमें मुख्य रूप से हरप्रसाद पटेल सरपंच, सचिव महेश शुक्ला अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे,
आज इस योजना के तहत विधिविधान से पूजा अर्चना कर गृहप्रवेश कराया गया साथ ही सरपंच एंव सचिव के द्वारा हितग्राहियों को फूल मालाए पहनाकर ग्रह का रिविन काटकर ग्रह प्रवेश करवाया गया साथ गाजे_बाजे के साथ गृहप्रवेश किया गया जिसमें हितग्राही रामबाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का आभार व्यक्त किया है
आज कार्यक्रम मै प्रमुख रूप से सरपंच हरप्रसाद पटेल, जीतेन्द्र समाधिया उपयंत्री, महेश शुक्ला सचिव, देवीदीन पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, काशी पटेल, हितग्राही रामबाई पटेल सहित सैकडो रहवासी मौजूद रहे।
पत्रकार भी ने गृह प्रवेश का सम्मान दिया,
रवि कुमार गुप्ता,
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default