By -
गुरुवार, अक्टूबर 20, 2022
0
हरपालपुर के अध्यक्ष व सीएमओ के बीच चल रहे मतभेद से नहीं हो पा रहे विकास कार्य,
किसकी गलती से रुका हरपालपुर नगर का विकास एवं कोन है जिम्मेदार,
हरपालपुर/नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास के सपनों को लेकर कांग्रेश छोड़कर भाजपा से अध्यक्ष बने लेकिन आए दिन सुर्खियों में रहने वाली छतरपुर जिले की एकमात्र नगर परिषद हरपालपुर में नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं नगर परिषद सीएमओ शीतल भलावी का मतभेद अब उजागर होने लगा है विदित हो कि जब से नगर परिषद हरपालपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ तभी से वर्तमान समय तक नगर हरपालपुर की समस्याओं अनेक है लेकिन विकास की गाथा को एक दिन भी नहीं लिखा गया। अब यूं कहे कि माजरा क्या है यह तो हरपालपुर सीएमओ और नगर परिषद अध्यक्ष दोनों ही बयां कर सकते है।
नगर के किसी भी वार्ड में देखा जाए तो गंदगी और समस्याओं का अंबार होने के बावजूद भी विकास के लिए एक भी पुख्ता कदम अभी तक नहीं लिए गए अध्यक्ष और सीएमओ की तू तू में में के चलते नगर विकास पर आखिर क्यों डाला ताला
क्या कह रहे हैं पार्षद गण -पार्षद भी वार्ड की समस्याओं को लेकर परेशान हैं और उन समस्याओं को लेकर जाएं तो जाएं कहां दीपावली त्यौहार के चलते जहां नगर में साफ सफाई चारों ओर दिखाई देनी चाहिए थी वही गंदगी का आलम इतना है कि बयां भी नहीं कर सकते
छतरपुर कलेक्टर एवं मध्य प्रदेश के मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री से की गई शिकायत
नगर परिषद हरपालपुर के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने हरपालपुर सीएमओ सुश्री शीतल भलावी पर आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है नगर परिषद हरपालपुर की परिषद बैठक की कार्यवाही का विवरण का उल्लेख एवं हरपालपुर के विकास में निष्क्रिय कार्यशैली को लेकर साथ ही तानाशाही रवैया की शिकायत की है।
हरपालपुर नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने लगाए सीएमओ शीतल भलावी पर गंभीर आरोप,
अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आरोप लगाए कि नगर के विकास के लिए पार्षदों के समक्ष बैठक में नगर के विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए थे लेकिन संबंधित बैठक पंजी में दस दिवस के अंदर लेख किया जाना था लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री शीतल भलावी के द्वारा गुमराह किया जा कर उक्त तिथि में प्रस्तावों का संकल्प लेख नहीं किया गया। एवं आय/व्यय एवं जेम पोर्टल से क्रय की गई जानकारी नहीं देने को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री शीतल भलावी के तानाशाह रवैए से हरपालपुर नगर का विकास शून्य पड़ा हुआ है। जिससे शासन विभिन्न प्रकार की संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
क्या बोले अधिकारी:-
परिषद की पहली बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा जो जानकारी मांगी गई थी जो मेरे द्वारा अध्यक्ष महोदय से ऑनलाइन कार्यालय समय में देखे जाने की बात तुरंत कही थी इसके अलावा जानकारी की हार्ड कॉपी भी तुरंत महोदय के केबिन में भी रखवा दी गई थी उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी तिवारी के पति राजेंद्र तिवारी ठेकेदार हैं उनके द्वारा नगर परिषद के कुछ कार्य किए गए थे जिनकी नाक तोल में गड़बड़ी होने के कारण मैंने पेमेंट नहीं किया शुरू से ही इनके द्वारा दबाव बनाकर अपने मनमाने तरीके से काम करने की बात की जा रही थी जिससे मैंने इंकार कर दिया चुकी मैं एक आदिवासी महिला हूं इसलिए वह लोग जातिगत द्वेष भावना मुझसे रखते हैं मुझे कई बार ट्रांसफर करवाने की भी चेतावनी दी मेरा चाहे कहीं भी ट्रांसफर करवा दें लेकिन मैं गलत तरीके से कोई भी कार नहीं करूंगी मैंने नगर प्रकाश के लिए पहले भी कार्य किया है और अब भी करूंगी लेकिन दिवाली के त्यौहार को देखते हुए नगर की साफ सफाई जल स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए अध्यक्ष महोदय के पास सहमति हेतु फाइल भेजी थी जो अभी तक भी सहमति नहीं दी गई जिससे नगर विकास में व्यवधान आ रहा है
सुश्री शीतल भलावी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरपालपुर,
3/related/default