क्रेशर संचालक बना रेत माफिया,दिनदहाड़े बेख़ौफ परिवाहन,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0

क्रेशर संचालक चलवा रहा रेत का अवैध कारोबार,

क्रेशर संचालक बना रेत माफिया,दिनदहाड़े बेख़ौफ परिवाहन,

सरसेड चपरन गांव में राजस्व की जमीन से निकाली जा रही अवैध रेत,

खनिज विभाग, राजस्व स्थानीय पुलिस का क्रेशर संचालक पर संरक्षण,


छतरपुर।हरपालपुर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसेड चपरन गांव में अवैध रेत का कारोबार फलफूल रहा है यहाँ दिनदहाड़े व रात में ट्रिपल ढककर रेत का परिवाहन विगत कई दिनों से चल रहा है।
सूत्र बताते है क्रेशर संचालक की राजनीतिक पकड़ अच्छी होने के कारण खनिज विभाग व राजस्व और स्थानीय पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में कतराते है क्योंकि क्रेशर संचालक हर माह गुलाबी रंग की सुविधा शुल्क देकर पूरा सिस्टम बनाए हुए है।रात्रि में चौराहे पर पुलिस कर्मी तैनात होने के बाबजूद भी रेत का परिवाहन कैसे हो रहा जो स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।
छतरपुर ईमानदार कलेक्टर सन्दीप जीआर,एसपी सचिन शर्मा  लगातार रेत माफियाओ और शराब माफियाओ के विरुद्ध अभियान चला रहे है लेकिन कुछ पुलिस कर्मी इनकी छवि धूमिल करने में जुटे है। चपरण गांव में अपराधिक किस्म के लोग रेत का कारोबार में लिप्त है खुले आम प्रशासन को चुनौती देकर में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है या प्रशासन के लिए आम लोगों की नजर में लिप्त कारोबारियों का एक चैलेंज हो सकता है बाकी नहीं यह सब जिम्मेदार अधिकारियों की कृपा दृष्टि कि उनके लिए अवैध कमाई का जरिया बना हुआ है प्रशासन द्वारा दामन पर दाग न लगे इसलिए कभी कभार  एक दो बालू के ट्रैक्टर जप्त कर अपनी वाहवाही लूटते नजर आते हैं तो बड़ी मजेदार की बात है थाना हरपालपुर क्षेत्र में अवैध रेत खदान पास ना होने के बावजूद नगर में दिन-रात अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों का सड़कों पर दौड़ना बस सवाल खड़ा करता है
अब जिला प्रशासन क्या क्रेशर संचालक के अवैध रेत के खेल पर छापामार कार्यवाही होगी।।।।।।।

बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!