सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बमीठा में दौड़ का आयोजन,
रन फॉर यूनिटी के तहत लगाई गई दौड़ में कई युवा हुए शामिल
थाना प्रभारी अरविन्द दांगी ने एकता का संदेश देते हुए पटेल को महान शख्सियत बताया
बमीठा. देश के महान राजनेता और भारत के पूर्व मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज जयंती है. इस उपलक्ष्य में देश भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे. बमीठा में भी लौह पुरुष की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनके कार्यों को याद किया जाएगा. लौहपुरुष की जयंती के अवसर पर सुबह ही बमीठा में कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया. सुबह बमीठा के थाना प्रभारी अरविंद दांगी के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मचारियों सहित बमीठा के कई गणमान्य नागरिक और युवा मौजूद रहे. देश को एक सूत्रता में पिरोने वाले पटेल को याद करते हुए बमीठा थाना प्रभारी ने इस दौड़ का आवाहन किया था.
बमीठा खजुराहो रोड पर सभी ने 2 किलोमीटर तक दौड़ लगाई इसके साथ ही पुलिस थाना परिसर में योगासन किया. इस अवसर पर थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने लौह पुरुष को देश की महान शख्सियत बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया.
दौड़ में एसआई शैलेंद्र रावत, मंजू धूसिया, प्रधान आरक्षक रामकृपाल शर्मा,, एम एल मरावी, बमीठा सरपंच सनत मंजू जैन सहित भाजपा स्थानीय निकाय के जिला सह संयोजक सोनू नगरिया, राजू शुक्ला बाबू खान . पत्रकार भी बंधु आदि मौजूद रहे.
रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937