By -
बुधवार, अक्टूबर 05, 2022
0
छतरपुर के लवकुशनगर की नेहा मिश्रा के खिलाफ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर एसपी ने की एफआइआर दर्ज,
आखिर नेहा मिश्रा ही क्यों
क्या प्रदेश मे रामलीला मंचन के मंच पे नही होते फिल्मी गानों पर डांस,
दरअसल नेहा मिश्रा ने बंबरबेनी देवी मंदिर की सीढियो पर फिल्मी गानो पर अश्लील कपडे पहनकर बीडियो बनाया था ,जिससे उन्होने सोशल मीडिया मे बायरल किया था,जिस पर हिंदूवादी संगठन नेहा मिश्रा की इस हरकत पर आपत्ति उठाते हुये नेहा मिश्रा के खिलाफ लवकुशनगर थाने मे शिकायत की थी ,जिस पर अब नेहा मिश्रा के खिलाफ थाने मे जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है ।
नोट खबर का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पूहचना नही बल्कि हिन्दू मैं पनप रही कुरूतियों की तरफ ध्यान आकर्षक करना हैं, अगर किसी भावनाओ को ठेस पुहंची उसके लिए झमा प्राथी हूँ,
बुन्देली न्यूज़,
3/related/default