खेत पर मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की लाठी डंडों से पीटकर हत्या,पुलिस जाँच में जुटी::-हरपालपुर,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
खेत पर मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की लाठी डंडों से पीटकर हत्या,पुलिस जाँच में जुटी 


थाना क्षेत्र के सरसेड़ गॉव का मामला,



ठेका पर खेती की ज़मीन लिये था वृद्ध किसान,

अपराधियों को नही पुलिस का कोई खौफ,

हरपालपुर। क्षेत्र में खेत पर मूंगफली की फसल की  रखवाली कर रहे किसान की लाठी-डंडे से पीटकर  हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव खेत में कुआं पर खटिया पर पड़ा मिला ।

थाना क्षेत्र के सरसेड़ गॉव में क्रेशर रोड़ पर 70 वर्षीय वृद्ध किसान नन्नू कोरी  छिकोडी पाल की 15 बीघा खेती की जमीन 60 हजार रुपयों बलकट (ठेके) पर लिये था।
 जो खेत पर फसल की रखवाली के लिये वही दिन रात रहता था,

 बताया कि देर रात अज्ञात आरोपियों द्वारा वृद्ध किसान  को लाठी-डंडों से मारापीटा इसके बाद उस हत्या कर दी।
 सुबह सूचना पर पहुँची थाना पुलिस टीआई धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल और शव को कब्जे में लेकर मौके पर पंचनामा बना कर जांच शुरू कर दी।

कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज़,
 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!