By -
शनिवार, अक्टूबर 22, 2022
0
खजुराहो थाना के द्वारा निकाला गया पैदल मार्च:- खजुराहो,
खजुराहो जिला पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल के निर्देशक में आज पैदल मार्च निकाला गया
दीपावली पर्व के चलते शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज शाम खजुराहो के नवागत थाना प्रभारी संदीप खरे ने थाने से पैदल मार्च शुरु कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पैदल मार्च निकाला,इस दौरान पुलिस ने दुकानाें के सामने अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराने को कहा। थाना प्रभारी बोले की हमारा उद्देश्य अपराधियों के मन में खौफ और आम जनता के अंदर विश्वास पैदा करना है इस मौके पर खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा
इस दौरान खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे बोले की दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचते हैं, ऐसे में कई आपराधिक तत्व भी उन पर नजर रखते हैं, जिसके तहत हमारा उद्देश्य अपराधियों के मन में खौफ और आम जनता के अंदर विश्वास पैदा करना है
तो वही पुलिस द्वारा जनता को जागरूक करने के साथ ही वह सुरक्षित रूप से अपना व्यापार करते हुए खरीदारी करें, इसकी भी अपील की गई है, और दीपावली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की भी अपीअपील.की गई,, साथ में मीडिया भी रही,
रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default