दबंगो के खिलाफ एफआईआर की मांग को रैकवार समाज के सैकड़ों लोगो ने राजनगर थाना प्रभारी के नाम सौपा ज्ञापन,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
दबंगो के खिलाफ एफआईआर की मांग को रैकवार समाज  के सैकड़ों लोगो ने राजनगर थाना प्रभारी के नाम सौपा ज्ञापन,


राजनगर : मतंगेश्वर मत्स्य समिति के पूर्व अध्यक्ष पूरन रैकवार का कार्यकाल खत्म हो गया है समिति का संचालन प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी मै किया जा रहा है फिर भी मछुआरों को दबंग नसीम खान के द्वारा गाली-गलौज कर भगाया जाता है जिससे प्रताड़ित होकर आज रैकवार समाज के सैकड़ों लोग सड़को पर उतरे और दबंगो के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर राजनगर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपा 

ज्ञापन मै विदित है कि नगर परिषद राजनगर मै स्थित जलसेना तालाब मै रैकवार समाज की मत्स्य समिति का शासन नियमानुसार एंव वंशानुगत अनुसार तालाब एंव तलैया केवल रैकवार समाज का हक अधिकार है शासन नियमानुसार दिया गया है लेकिन राजनगर के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा रैकवार समाज के हक अधिकार दबंगो के द्वारा कब्जा कर गाली-गलौज एंव धमकी दी जा रही है नसीम राईन के द्वारा रैकवार समाज को गाली गलौज खुले आम दी जा रही है,

अगर भविष्य मे कोई रैकवार समाज के प्रति कोई घटना घटती है तो उक्त आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी,

भाजपा नेता आशीष रैकवार जिला संयोजक मछुआ प्रकोष्ठ छतरपुर,

राजनगर तालाब रैकवार समाज के नाम है जिसमे नसीम नाम का गुंडा रैकवार समाज के तालाब पर ठेका बताता है और गाली-गलौज कर भगाता है एसे दंबग नसीम खान जिन पर कई प्रकण दर्ज है जिसकी जांच कर मकान ध्वस्त कर गिराने की कार्यवाही की जाए 

राजनगर थाना प्रभारी दीपक यादव,
राजनगर तालाब मै किसी का कब्जा नही है यदि कोई भी व्यक्ति  रैकवार समाज के समिति के लोगो को गाली गलौज करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कार्यक्रम मै प्रमुख रूप से आशीष रैकवार, संजय रैकवार, रामस्वरूप रैकवार, ओमप्रकाश रैकवार,संजीव बाबा सरपंच, रमेश कमलेश रैकवार सरपंच, मुकेश रैकवार, शैलेन्द्र रैकवार, कृष्णा रैकवार, सुखलाल रैकवार, अमित रैकवार, सुनील रैकवार, दिनेश रैकवार, राजू रैकवार, अमन रैकवार, भगवान दास रैकवार, छोटू रैकवार, गनपत रैकवार, भरत रैकवार, महेंद्र रैकवार, सहित सैकडो रैकवार समाज के लोगो मौजूद रहे।


रविकुमार गुप्ता

राजनगर ब्लॉक
मो7389484937

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!