जनसुनवाई में मिले 110 आवेदन

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जनसुनवाई में मिले 110 आवेदन,

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

समस्या के निदान हेतु रेण्डमली विजिट करें
-------
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी.आर. ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को परीक्षण के आधार पर निरीक्षण करने के निर्देश और महत्वपूर्ण शिकायतों का तुरंत निदान के लिये संबंधित अधिकारियों को मोबाइल से बात करते हुये निर्देश दिये। इसी तरह एडीएम को निर्देश दिये कि संबंधित ग्राम में समस्या के निदान हेतु रेण्डमली विजिट करें। जनसुनवाई में 110 आवेदन मिले। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम श्री प्रताप सिंह चौहान एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में मिले आवेदनों पर कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने, लकड़ी लेकर आने वाले उम्र दराज एवं दिव्यांगजनों को वैसाखी देने के निर्देश दिये। उन्होंने डीपीसी को निर्देश दिये कि सर्विस बुक की प्रविष्टि कराने सहित अन्य शासकीय कार्यों से जुड़ी गतिविधियों के समाधान के संबंध में शिक्षकगण जनसुनवाई में न पहुंचे, ध्यान रखें। जनसुनवाई में सामाजिक न्याय, खाद्य, श्रम, राजस्व, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।
Jansampark Madhya Pradesh 
Collector Office Chattarpur

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!