घण्टो पर किसानों ने जिम्मेदार अफसरों का किया इंतजार:-हरपालपुर,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आधा दर्जन किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा:-ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव की बिजली गुल,




घण्टो पर किसानों ने जिम्मेदार अफसरों का किया इंतजार:-हरपालपुर,

मीडिया की समझाइश के बाद मायूस होकर वापिस लौटे किसान,

हरपालपुर।इन दिनों प्रदेश का किसान बेहद परेशान है तो कही डीएपी खाद की किल्लत है तो कही बिजली का संकट किसान को परेशान कर रहा है जरूर सरकार मध्यप्रदेश में 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति की बात कर रही हो लेकिन किसानों को महीनों से बिजली नही मिल पा रही है जिससे किसान परेशान है ।
बुधवार को करीबन 2 बजे के लगभग ग्राम चुरवारी के किसान आधा दर्जन से ज्यादा किसानों ने बिजली कार्यालय पहुँचकर अपनी समस्या लेकर पहुँचे लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के रवैया के कारण उनको घण्टो भर धूप में बैठकर जिम्मेदार अफसर का इंतजार करना पड़ा इसकी सूचना मीडिया को लगी तो उन्होंने बिजली कार्यालय में जाकर किसानों की समस्याएं सुनी साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचाई लेकिन मौके पर ओआईसी नदारत रहे ।

किसानों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारो सहित कर्मचारियों पर लगाये लापरवाही के आरोप,

चुरवारी गांव के किसान,

पप्पू पठान,याकूब खान,गनेशी कुशवाहा, नन्दू रैकवार,ने बताया खुशीपुरा मौजा के हार में आषाढ़ के महीने से बिजली का संकट बरकरार है विभाग को इसकी सूचना कई बार की गई लेकिन इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि 8 दिन पहले विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गया था जो खराब था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने नौगांव में जनसुनवाई में की थी लेकिन फिर भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे गांव की बिजली व्यवस्था चौपट है तो दूसरी ओर किसान बुवाई की फसल मैं सिंचाई और भी काम अटके पड़े हुए हैं जबकि ट्रांसफार्मर लगाने की पूर्व में ग्रामीणों ने बिजली बिल का भुगतान कर दिया है लेकिन फिर भी ट्रांसफार्मर के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ऐसे में किसानों के काफी का अटके पड़े हुए हैं और वह सुबह 9:00 से बिजली दफ्तर में बैठकर जिम्मेदार अफसरों का इंतजार करते रहे जब ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से अफसरों के आने की जानकारी मांगी तो कर्मचारियों ने घर जाने की सलाह दी जबकि किसान घंटे भर इंतजार करते रहे इसकी भनक मीडिया कर्मियों को लगी तो उन्होंने पहुंचकर किसानों को समझाइश देकर गांव वापस पहुंचाया और वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही किसानों की मांग है हार में 65 के वी की डीपी रखवाए जाने की मांग उठाई


चेम्बर से ओआईसी रहे नदारत,किसान घण्टे भर करते रहे इंतजार,

जब किसान बिजली विभाग मैं घंटे भर इंतजार करते रहे तो मौके से जिम्मेदार अफसर कार्यालय से नदारद रहे और उनको मयूस हो  कर वापस लौटना पड़ा।।बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है ट्रांसफार्मर रखवाया गया था लेकिन ज्यादा लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो गया क्योंकि लोड ज्यादा है


इनका कहना हैं
मुझे चुरवारी गांव की जानकारी मिली है 200 के.वी का ट्रांसफर किसी व्यक्ति ने तार आपस मे जोड़कर जलाया है मेने सहायक अभियंता को बोला है उसकी जांच करके संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें।
जनरेट की सूचना आज ही प्राप्त हुई है कुछ दिन पहले बदला था फिर से खराब हो गया इसको बदलने के लिये निर्देश दे दिये।
जेई आर.के मिश्रा,छतरपुर,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!