By -
शुक्रवार, नवंबर 11, 2022
0
जेसीआई ग्वालियर ओस के द्वारा आज साधारण सभा का आयोजन जेसीआई ग्वालियर ओस के ऑफ़िस में किया गया,
जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप मैं आई पी पी जेसी अवध गुप्ता जी द्वारा चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया, चुनाव के बाद सर्वसहमति से वर्ष 2023 की टीम घोषित की गई, जिमसें अध्यक्ष पद के लिये जेसी मंजू गौर जी, सचिव पद के जेसी प्रिया बाबरा जी, कोषाध्यक्ष पद के लिये जेसी कांता शर्मा जी एवं लेडी विंग चेयरपर्सन के रूप मैं जेसी सपना वर्मा जी चुना गया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएफफ कविता सोनी जी,
मेंटॉर जेसी कमल सिकरवार जी, एवं 2023 के एडवाइज़र के रूप मैं जेसी अवध गुप्ता जी एवं अध्याय अध्यक्ष जेसी आदित्या सोनी जी ने अध्यक्षता किया कोषाध्यक्ष जेसी अमर पाठक जी, जेसी मोनिका मित्तल जी, जेसी दीपशिखा खरे जी, जेसी शिशिर गुप्ता जी, जेसी अनिल शर्मा जी, आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर नवीन टीम वर्ष 2023 को बधाई एवं सुभकामनाये दी।
Tags:
3/related/default