सिंचाई व पानी समस्या से किया क्षेत्रवासियों को चिंतामुक्त

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सिंचाई व पानी समस्या से किया क्षेत्रवासियों को चिंतामुक्त,
टीकमगढ़। आज 15 नबम्बर को विरसामुण्डा जयंती पर खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने खरगापुर विधानसभा वासियों व किसानों की सबसे प्रमुख समस्या पानी की कमी को एक बटन दबाकर दूर कर दिया। और बटन दबाकर किसानों व क्षेत्रवासियों के चेहरों पर मुस्कान लाई। खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने क्षेत्र के किसानों की मांग के अनुसार आज वानसुजारा बांध पर जाकर बटन दबाकर बान सुजारा की नहर खुलवाई। इस नहर से पूरे क्षेत्र के 183 गांवो में 75 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो सकेगी। जिससे खरगापुर विधानसभा के 120 गांवो को लाभ मिल सकेगा।
इस दौरान खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसानों द्वारा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की मांग की जा रही थी। किसानों की मांग को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया और आज नहर में पानी छोड़ा गया।
उन्होंने बताया कि बान सुजारा बांध की नहर से पूरे क्षेत्र के 183 गांव में 75000 हेक्टेयर भूमि में रबी फसल की सिंचाई हो सकेगी । जिससे खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के 120 गांव के किसानों को लाभ होगा । इस मौके पर बान सुजारा बांध परियोजना के प्रबंधन ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश के चलते बांध पानी से लबालब भरा है। जिसके चलते किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। आगे भी मांग अनुसार फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहर के माध्यम से पानी छोड़ा जाएगा। इस दौरान खरगापुर विधायक राहुल सिंह के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन व किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!