By -
शुक्रवार, नवंबर 11, 2022
0
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के प्रशिक्षण के लिए चयनित हुई साक्षी रिछारिया,
शिवम साहू
नौगांव के शासकीय बापू महाविद्यालय की एक छात्रा का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है इस शिविर में प्रशिक्षण उपरांत चयनित स्वयंसेवकों को पूर्व गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में शामिल किया जाएगा। गौरतलब हो कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है इस प्रशिक्षण शिविर में छतरपुर की महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की ओर से स्वयंसेवक साक्षी रिछारिया जो इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत शासकीय बापू महाविद्यालय नौगांव की छात्रा है उनका चयन किया गया है जो पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी एवं चयनित स्वयंसेवक छतरपुर जिले की कला संस्कृति पारंपरिक लोक नृत्य एवं लोकगीतों के साथ शिविर में सहभागिता करेंगे साक्षी के चयन पर विश्वविद्यालय में हर्ष व्यक्त किया गया है इसमें विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ बहादुर सिंह परमार , जिला संगठक गिरीश जुयाल ,प्राचार्य डॉ पुष्पा सामवेदी एवं दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी सिंह एंव संतोष रजक ने छात्रा को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं इस मौके पर छात्रा के सभी सहपाठी छात्र-छात्राओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
3/related/default