By -
शनिवार, नवंबर 19, 2022
0
आलमपुर सरपंच के भतीजे ने चुनावी रंजिश के चलते की मारपीट
पलेरा।। पंचायत चुनाव को काफी समय निकल चुका है लेकिन चुनाव में वोट ना देने की चुनावी रंजिश ग्राम पंचायत आलमपुर में देखी जा रही है आलमपुर सरपंच के भतीजे के द्वारा गांव के निवासी सुनील विश्वकर्मा के पिताजी को सरपंच के भतीजे के द्वारा गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई पूरा मामला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आलमपुरा के रहने वाले मोहनलाल विश्वकर्मा ने एक शिकायती आवेदन पत्र थाने में दिया है। शिकायती आवेदन पत्र में चुनावी रंजिश के चलते मोहनलाल विश्वकर्मा से गाली गलौज करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी दिए जाने का उल्लेख किया गया है। शिकायती आवेदन देते हुए सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पिता मोहन विश्वकर्मा के साथ वर्तमान में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में वोट न देने के चलते वर्तमान सरपंच के भतीजे के द्वारा मारपीट की गई है
https://www.rasoishop.com/?ref=ERnCnXH1hteoz-
3/related/default