By -
बुधवार, नवंबर 02, 2022
0
स्वच्छता का डंका बजाती नगर परिषद खजुराहो की खुली पोल,
नगर परिषद खजुराहो मै लगे स्वच्छ पेय जल मै गुटखो से थूक-थूक कर दी गंदगी,
अधिकारियों की उदासीनता कहे या कर्मचारियों की लापरवाही जिन्होंने स्वच्छता को बनाया मजाक,
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो बस स्टैंड के हाल बेहाल स्वच्छ पेय जल मै व बस स्टैंड के चारो गंदगी का अंबार,
नगर के चारो ओर पडी रहती है गंदगी हाल मै ही नगर परिषद खजुराहो को स्वच्छता मै मिला है प्रथम स्थान,
खजुराहो : विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो अपने नाम एंव प्राचीन स्थलों के विश्व मै प्रसिद्ध है यहां के प्राचीन मंदिरों की सुंदरता के कारण यहां विदेशी सैलानियों एंव स्थानीय लोगों का आना जाना लगा रहता है जिस कारण यहां के स्थानीय लोग पर्यटन व्यवसाय पर ही निर्भर रहते है जिस कारण रोजी-रोटी का मुख्य साधन विदेशी सैलानी व स्थानीय पर्यटक होते है लेकिन कही न कही खजुराहो की स्वच्छता व स्थानीय सुविधाओं से वंचित रहकर पर्यटन परेशान रहते है खजुराहो मै अन्य जगह से आने वाले स्थानीय लोग बस मार्ग से खजुराहो आते है तो खजुराहो के बस-स्टॉप पर पीने के पानी की सुविधा की गई है जहां पर गंदगी का अंबार का लगा हुआ।
क्या देते होगे विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो की स्वच्छता पर फीडबैक,
खजुराहो की स्वच्छता को लेकर नगर परिषद बनी है चर्चा का विषय प्रथम स्थान का दर्जा प्राप्त,
नगर परिषद खजुराहो अपनी स्वच्छता के लिए प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है लेकिन नगर परिषद खजुराहो मै स्वच्छ पेय जल मै ही थूक-थूक कर दी गंदगी कर्मचारियों के द्वारा कर दी है जहां एक ओर स्वच्छता को लेकर नगर परिषद खजुराहो अनेक कार्यक्रम एंव रैलियां निकालकर रहवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करती तो वही दूसरी ओर उनके कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता पेय जल मै गंदगी मचा दी है।
नगर के चारो ओर गंदगी का लगा रहता है अंबार,
नगर परिषद खजुराहो के द्वारा केवल मुख्य मार्गों पर स्वच्छता देखी जा रही है वार्डो मै स्थिति गंभीर है केवल कागजो पर ही स्वच्छता देखने को मिल रही है अब देखना होगा कि खबर दिखाने के बाद नगर परिषद खजुराहो ध्यान देती या नही
रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default