By -
रविवार, नवंबर 20, 2022
0
फ़ुटबाल प्लेयर,स्केटिंग कोच,आदित्या सोनी अब बने सबसे कम उम्र के जोन आफ़िसर ।
जेसी आई इंडिया के ज़ोन ६ में पहली बार हो रहा है जब सबसे कम उम्र के आदित्या सोनी जेसी आई ग्वालियर ओस के अध्याय अध्यक्ष , ज़ोन ट्रेनर , और अब ज़ोन डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हुए है , अभी तक आदित्या सोनी ने 12 नेशनल् कॉनफ़्रेंस , 13 ज़ोनकॉन , 13 मिडकॉन , एवं और भी कई राष्ट्रीय कार्यक्रम अटेंड कर चुके है , कई अवार्ड से सम्मानित हो चुके है
इस अवसर पर जेसीआई इंडिया की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कविता सोनी ने , अपनी ख़ुशी प्रगट किया
एवं अध्याय के मेंटर कमल सिंह ने अध्याय के एडवाइज़र अवध गुप्ता , नवनियुक्त अध्याय अध्यक्ष मंजु गौर ,सचिव प्रिया बाबरा , कोषाध्यक्ष कांता शर्मा, महिला विंग की अध्यक्ष सपना वर्मा एवं सभी सदस्यों ने ख़ुशी प्रगट कर जेसी आई के सभी सीनियर का आभार व्यक्त किया है ,
3/related/default