By -
सोमवार, नवंबर 21, 2022
0
दुकानों के सामने दो पहिया वाहन खड़े होने से बाजार में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था,
सकरा मार्ग दुकानों के बाहर खड़े वाहन,जाम की स्थिति निर्मित,
छतरपुर।हरपालपुर। बाजार में दुकानों के सामने बाहर खड़े होने की वजह से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है इसके बावजूद भी इस समस्या का निराकरण कराए जाने को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं हरपालपुर में रविवार को तकरीबन 3:00 बजे के लगभग हरिहर रोड पर स्थित जनरल स्टोर, जूता चप्पल,कपड़े की दुकान के बहार खड़े दोपहिया वाहन जाम की स्थिति निर्मित कर रहे हैं बाजार सहित अन्य जगहों पर दिन भर में कई बार ट्रैफिक जाम होता है ऐसे में दो पहिया वाहन तो दूर लोगों को पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाता है नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नगरी प्रशासन के द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं स्थिति यह है कि मेन रोड, हरिहर रॉड, लहचूरा रोड पर दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इस वजह से बाजार में हर रोज राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है नगर के बाजार के हालत बहुत खराब है सकरी गलियों के बीच दुकानों के सामने वाहन खड़े करने के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं है ऐसे में जब ग्राहक आते हैं तो वे अपनी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खड़ी कर देते हैं इससे लोगों को परेशानी होती है बाजार के साथ सभी सड़कों पर इसी तरह की मनमर्जी की पार्किंग होती है
*बजार के हालत*
बाजार में रोड किनारे अव्यवस्थित बाहर वाहन खड़े हो रहे हैं मोड पर तेज स्पीड में बाहर निकलते हैं जिससे हाथ से होने की संभावनाएं बनी हुई है तो दूसरी ओर जानवरों का डर बाजार की सड़कों पर रखा दुकान का सामान और सड़क किनारे पड़े व्यापारियों की दुकान सामग्री की वजह बन रहा है
ऐसे हो सकता सुधार,
नगर में समय पर पुलिस की नियमित गश्त करें सड़क पर जिन दुकानदारों ने सामान रखा है उन पर नगरी प्रशासन और पुलिस संयुक्त मिलकर कार्रवाई करे नगर के मैन रोड, हरिहर रोड ,पुरानी गल्ला मंडी,और लगने वाली अस्थाई सब्जी मंडी और फल मंडी को स्थाई मंडी में शिफ्ट किया जाए नगर परिषद हरपालपुर के द्वारा बाजार में लगने वाले ठेलो को होर्कजोन में शिफ्ट किया जाए।
दुकानदारों के साथ ही दुकानों में आय माल लोड होकर सड़कों के बीचो बीच खड़े हो जाते हैं जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है तो वही अधिक लाभ कमाने के चक्कर में बीच सड़क पर सवारी बैठाने के लिए अपने वाहनों को खड़ा कर लेते हैं जिससे मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होने लगती है यह समस्या हर रोज उत्पन्न होती है इनके खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करने से परहेज करती है दूसरी तरफ ऐसे में दोनों सड़कों पर पल-पल जाम के हालात पैदा होते रहते हैं इस कारण स्थानीय लोगों के साथ आवागमन करने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को परेशानियां हो रहे हैं
इन जगहों पर लगता है जाम,
नगर के हरिहर रोड पुरानी गल्ला मंडी मेन रोड,लहचूरा रोड, स्थाई सब्जी मंडी लगने की वजह से यहां सुबह और शाम के समय जाम की समस्या उत्पन्न होती है हालांकि नगरीय प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा यहां से सब्जी मंडी से हटाए जाने को लेकर कई बार प्रयास किए गए हैं लेकिन एक भी बार सफलता हासिल नहीं हुई वही मेन बाजार में ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडिंग बाहर आने की वजह से यहां ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है इसके साथ ही बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदी करने के लिए आने वाले लोग दुकानों के बाहर ही अलग तरीके से अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं
3/related/default