पलेरा में भगवान बिरसा मुंडा जी को किया याद मंचीय कार्यकर्म के साथ निकाली गई भव्य रैली,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
पलेरा में भगवान बिरसा मुंडा जी को किया याद मंचीय कार्यकर्म के साथ निकाली गई भव्य रैली,


आदिवासी समाज के साथ अन्याय अत्याचार नहीं होने देंगे - जयस + ओबीसी महासभा



पलेरा -नगर पलेरा मंडी प्रांगण में जयस आदिवासी संघठन द्वारा महान क्रांतिकारी योद्धा भगवान बिरसा जी की जन्म जयंती मनाई गई जिसमे पहले मंचीय कार्यकर्म किया गया इसके बाद मंडी प्रांगण से छोटी बस स्टैंड पलेरा तक बड़े ही धूमधाम गांजे बाजे डीजे के साथ भव्य रैली निकाली गई।
कार्यकर्म में मुख्य रूप से आदिवासियो के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण प्रताड़ना जगह जगह आदिवासियो की जमीन पर अवैध कब्जा पर मुख्य चर्चा की गई एवम भगवान बिरसा मुंडा सहित समस्त महापुरषों के क्रांतिकारी विचारों का वर्णन किया गया । 
कार्यकम मुख्य रूप से जयस द्वारा किया गया एवम मुख्य रूप से ओबीसी महासभा उपस्थित रही ।
जयस संगठन से जितेंद्र गौड़ जिला अध्यक्ष,राजेश गौड़ संभाग अध्यक्ष,जितेंद्र गौड़ संभागीय सचिव, कैलाश गौड़ जिला प्रभारी,रविंद्र गौड़ ब्लॉक अध्यक्ष,अजय गौड़ ब्लॉक उपाध्यक्ष,देशराज गौड़ संरक्षक,गोविंद्र गौड़ ,पहलाद गौड़,धर्मेंद्र गौड़,जमुना गौड़,आशीष गौड़, एवम ओबीसी महासभा से कौशल प्रजापति प्रदेश मीडिया प्रभारी,सीताराम लोधी जिला अध्यक्ष, सीबी कुशवाहा संभाग प्रभारी,गिरजा यादव,अखलेश यादव,नीलेश यादव,रविंद्र लोधी, ह्रदेश कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य,मंगल सिंह गौड़ जिला पंचायत सदस्य,आर. डी.प्रजापति एवम समस्त क्षेत्र के आदिवासी सर्व एससी एसटी ओबीसी समाज उपस्थित रहा।


दित्यपाल सिंह राजपूत बुन्देली न्यूज़
पलेरा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!