अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन,

बल्देवगढ़ 
शुक्रवार को नगर के खरगापुर रोड एक करोड़ 15 लाख की लागत से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण कर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राहुल सिंह लोधी और विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी विश्व दीपक मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा की गई। 
विधायक राहुल सिंह लोधी ने विधि विधान से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। उसके बाद ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राहुल सिंह लोधी का फ ूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मंच से नगर वासियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि टीकमगढ़ जिले में पहला अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बल्देवगढ़ में बनाया जा रहा है। यह हमारे लिए बड़े ही खुशी की बात है और इस भवन का निर्माण का काम 5 महीने में ही पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने मंच से कहा कि बल्देवगढ़ नगर की पहचान बल्देवगढ़ के तालाब से जानी जाती है। तालाब का सौंदर्यीकरण कराने के लिए मुख्यमंत्री से 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की है और जल्द ही नगर के ग्वाल सागर तालाब का सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा।
नगर के हर मोहल्ले में पानी पहुंचाने के लिए 5 करोड़ की लागत से नई पाइपलाइन डाली जा रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि 45 लाख की लागत से खेल मैदान की बाउंड्री का निर्माण किया जाएगा। नगर में बहुत जल्द ही मुक्तिधाम का निर्माण भी किया जाएगा और 45 लाख की लागत से विंध्यवासिनी मंदिर के पास विवाह घर बनाया जाएगा। जिससे गरीब लोगों की शादी निशुल्क ही हो सके। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा, दयालु कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पायक, सुरेंद्र सिंह लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी, जनपद सदस्य पुष्पेंद्र यादव, खरगापुर से पार्षद हरिश्चंद्र राजा, पार्षद मुन्ना सोनी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!