By -
सोमवार, नवंबर 28, 2022
0
राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय की अनियमितताओं के संबंध में ओबीसी महासभा,भीम आर्मी,एससी, एसटी के संयुक्त तत्वावधान में सांकेतिक ज्ञापन सौंपा,
ओबीसी महासभा का यह मात्र सांकेतिक ज्ञापन था....प्रदीप चौरसिया,
राजनीतिक संरक्षण के चलते नही हो पा रही आपराधिक प्रवत्ति के टीचर पर कार्यवाही,
शासकीय महाविद्यालय में आपराधिक मामलों में लिप्त शिक्षक के खिलाफ ओबीसी महासभा ने उठाई मांग दी कार्यवाही नही होने पर दी चेतावनी,
हरपालपुर/छतरपुर जिले अंतर्गत हरपालपुर नगर के शासकीय महाविद्यालय राजा हरपाल सिंह में अनिमितताओं के चलते छात्र परेशान है मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कॉलेज के बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके और कॉलेज परिसर की व्यवस्थाओं और विकास को लेकर सोमवार को करीबन 12 बजे के लगभग ओबीसी महासभा व भीम आर्मी ने कृषि उपज मंडी परिसर में छात्र के समूह के साथ मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए इसके बाद उन्होंने 2 बजे के लगभग छात्र संघ के साथ ओबीसी महासभा और भीम आर्मी ने कॉलेज परिसर में पहुँचकर अनियमितताओं के चलते ज्ञापन सौंपा है।
ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के ज्ञापन की जानकारी लगते ही कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में हुआ तब्दील ओबीसी महासभा का खौफ,
रविवार को करीबन 7:00 के लगभग ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी शासकीय महाविद्यालय में अनियमितताओं के चलते व छात्रों को छात्रवृत्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का समाचार प्रकाशित किया गया था इसके बाद ओबीसी महासभा हुआ भीम आर्मी का खौफ इतना दिखा की कॉलेज परिसर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। और कॉलेज परिसर के थाना हरपालपुर टीआई धर्मेन्द्र सिंह मुख्य द्वार पर पुलिस दलबल तैनात रहा।
ओबीसी महासभा ने 7 बिंदुओ पर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग,
ओबीसी महासभा ने ज्ञापन सौंपते हुए कॉलेज प्रशासन व पुलिस दल बल व छात्र संघ के समक्ष बताया जनभागीदारी संविदा सहायक प्रध्यापक अतिथि विद्वान के समक्ष महाविद्यालय में भूगोल विज्ञान मैं सहायक प्रध्यापक के पद पर पदस्थ छत्रपाल सिंह गौर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाबजूद भी महाविद्यालय में सेवाएं दे रहा है तत्काल प्रभाव में महाविद्यालय से हटाया जाए।कॉलेज में जो नियुक्ति हुई गलत तरीके से की गई हाईकोर्ट का जो आदेश दिया उनके स्टे ऑडर नही। विगत वर्षों में महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को एनसीसी में भर्ती कराने के लिए रुपए लेने का वीडियो वायरल होने के बाद भी शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जांच में लीपापोती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया ओबीसी महासभा द्वारा इस मामले की जांच की मांग की गई साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई महाविद्यालय मैं अध्यानरत्न अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर मानसिक दबाव व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के विरोध में महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं से जनभागीदारी शुल्क के नाम पर ₹300 की फीस वसूली माफ की जाए इसके बाद राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में अध्याय रत्न छात्र छात्राओं के लिए आवासीय 200-200 सीटर खोला जाए जिससे हमारे समाज वर्ग के दुरस्त आंचल से किसान मजदूर दैनिक नौकरी पैसा करने वाले अभिभावकों के बच्चे शिक्षा से वंचित ना हो सके। मध्यप्रदेश शासन से विशेष अनुरोध है कि नगर में उपस्थित शासकीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय बस स्टैंड से तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी होने के कारण छात्र छात्राओं को परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है जिसका शासन ट्रांसपोर्ट व्यवस्था कर छात्र-छात्राओं सुविधा मुहैया कराए। नगर हरपालपुर कृषि प्रधान नगर होने के कारण वहां के नागरिक को कृषि से जुड़कर ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं जिस को ध्यान में रखकर कृषि से संबंधित प्राफेशनल बेस्ट शिक्षा संचालित की जाएं। नगर हरपालपुर में संबंधित की कॉलेज मे स्पोर्ट एकेडमी खोली जाए जिससे युवा प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पहुंचकर नगर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।
अपराधिक मामलों में लिप्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए अगर मांगे पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे,
इसी क्रम में ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी है अपराधिक मामलों में लिप्त शिक्षक छत्रपाल सिंह गौर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए अगर मांगे पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इसके बाद तहसीलदार उपस्थित न होने के कारण थाना हरपालपुर टीआई को ज्ञापन सौंपा।
ओबीसी महासभा के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, भीम आर्मी कार्यकारिणी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल वर्मा,बसपा विधानसभा छतरपुर के पूर्व प्रत्याशी प्रहलाद चौरसिया,भीम आर्मी मध्य प्रदेश सचिव चंदन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल हुए।
बुन्देली न्यूज़,
3/related/default