By -
बुधवार, नवंबर 30, 2022
0
जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह ने खेतों की सिंचाई के लिए बान सुजारा का पानी छोड़े जाने को लेकर टीकमगढ़ कलेक्टर को लिखा पत्र,
बानसुजारा बांध के गेट खोले जाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अमिता राहुल सिंह द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर को पत्र लिखा गया है इसमें बताया गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकासखण्ड बल्देवगढ़ अन्तर्गत आने वाली ग्राम पचायतों /ग्रामों में बानसुजारा बांध की नहर का पानी नहीं पहुँचा अत ग्रामीणों द्वारा मांग की गईं है की बानसुजारा बाघ के पीछे के गेट लगभग आधा एक घण्टे क॑ लिये खोल दिये जाये ताकि नदी में पानी आने से ग्रामीणों को पानी प्राप्त हो सके एव वह अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें। ग्रामीणों द्वारा की गई माँग को दृष्टिगत रखते हुए कुछ समय के लिए बानसुजारा बांध के गेट खुलवाये जाने का आग्रह किया है ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके एवं वह समय पर खेती कर सकें।
3/related/default