खनन माफियाओं का आलम थाना हरपालपुर क्षेत्र के सरसेड में क्रेशर संचालक करवा रहा ब्लास्टिंग

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
खनन माफियाओं का आलम थाना हरपालपुर क्षेत्र के सरसेड में क्रेशर संचालक करवा रहा ब्लास्टिंग

पत्थर खदानों में विस्फोट से रेल्वे लाइन को खतरा नियम कानून ताक पर रख खदानों में हो रही हैवी ब्लास्टिंग,


रेल्वे लाइन के 500 मीटर दायरे में चल रही खदाने,जिला प्रशासन व रेल प्रशासन नई करेगा कार्यवाही तो बमीठा के बाद हरपालपुर में घटित होगा हादसा,


सुबह पांच बजे होती रेल्वे लाइन के किनारे ब्लास्टिंग,गिर रहे पत्थर के टुकड़े,

छतरपुर।हरपालपुर। क्रेशर संचालक के द्वारा ब्लास्टिंग बड़े पैमाने पर की जा रही है जिसको लेकर किसान भी परेशान है तो दूसरी ओर रेलवे लाइन होने के कारण हमेशा हादसों का डर बना रहता है गिट्टी पत्थर के लिए संचालित हो रही पत्थर खदानों स्टोन कृषक में नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है यहां पर कई खदानें रेलवे ट्रैक के नजदीक होने के बाद भी हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है वहीं रेलवे ट्रैक के पास में स्थित कृषकों से उड़ने वाली धूल ट्रेन के यात्रियों के लिए मुसीबत बन रही है दरअसल जिस जगह पर स्टोन क्रेशर और पत्थर खदानों में खनन किया जा रहा है वहीं पास से झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन निकली है जिससे सुपरफास्ट एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन गुजरती है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावनाएं बनी हुई है। क्षेत्र की पत्थर खदानों में मनमानी तरीके पत्थर निकालने की जाने वाली ब्लास्टिंग आसपास का समूचा इलाका हिल जाता है विस्फोट की धमक 6 किलोमीटर दूर हरपालपुर सुनी जा सकती है तो वही ब्लास्टिंग से छोटे पत्थर के टुकड़े झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन पर गिरते हैं जिस कारण कभी बड़ा हादसा हो सकता है इस सब के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इसी को लेकर सरसेड गांव के ग्रामीण द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की गई लेकिन शिकायतों के बाद भी इन क्रेशर संचालकों और खदानों पढ़ना तो रोक लगाई गई और ना ही कोई कार्यवाही करने की जिला प्रशासन हिम्मत जुटा पाई जिससे इसके संचालकों द्वारा पर्यावरण और खनिज विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बेरोकटोक संचालन किया जा रहा है थाना हरपालपुर क्षेत्र के अंतर्गत 67 गांव में स्टोन क्रेशर प्लांट लगी हुई है साथ ही पत्थर खदानें भी है खदानों के पास से ही रेलवे लाइन गुजरती है पास ही स्टोन क्रेशर संचालित हो रही है इनको संचालकों द्वारा खनिज नियमों को ताक पर रखकर खदानों में हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग से पत्थर रेलवे लाइन के आसपास गिरते हैं कभी रेलवे लाइन पार कर दी जाती हैं खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग का कोई समय निर्धारित ना होने ट्रेन निकलने के दौरान भी इन खदानों में प्लास्टिक का सिलसिला चलता रहता है जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा संचालकों के खिलाफ खानापूर्ति की कार्यवाही की जाती है लगातार खदानों में ब्लास्टिंग कर लोगों की जान खिलवाड़ कर रहे हैं खदान में सौ से डेढ़ सौ मीटर प्लास्टिक की जा रही है खदानों खनन इतनी गहरी हो गई है कि खदानों में पानी निकल आया है इतनी नीचे जमीन में ब्लास्टिंग होने से आसपास के लोग भूकंप जैसे झटके महसूस कर रहे हैं वहीं सरसेड गांव में क्रेशर संचालकों द्वारा नियमानुसार नाथ वृक्षारोपण किया गया और ना ही क्रेशर तीनों और बाउंड्री का निर्माण कराया गया साथ ही 10 छोड़ने से रोकने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए हैं जिससे आसपास की खेती जमीन बंजर हो रही है इन खदानों में होने ब्लास्टिंग से तीन गांवों को जोड़ने वाला रास्ता लगभग बंद हो गया है जिससे ग्रामीण अब रेलवे लाइन से होकर गुजरते है।


छतरपुर जिले के बमीठा में हुई ब्लास्टिंग से उखड़ी पटरी,किसान का घर हुआ तबाह,अगर जल्द क्रेशर संचालक पर नही हुई कार्यवाही तो इससे बुरा हाल होगा,

छतरपुर जिले में खनन माफिया किस तरह बेखौफ होकर अवैध कामों को अंजाम दे रही है इसका जीता जागता मामला बुधवार को राज नगर क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सामने आया था इसके बाद क्रेशर संचालक के द्वारा रेलवे ट्रैक से स्थिति पत्थर की खदान पर नियम विरुद्ध तरीके से भारी ब्लास्टिंग कराई गई इस ब्लास्टिंग से जहां खजुराहो छतरपुर के मध्य बिछाई गई रेलवे की पटरी का काफी हिस्सा टेढ़ा होकर उखड़ गया तो वही ट्रैक पर सैकड़ों पत्थर व्हिच गए इस अवैध ब्लास्टिंग का खामियाजा यहां रह रहे किसान परिवार को भुगतना पड़ा दरअसल जिला प्रशासन बाद रेल प्रशासन के द्वारा क्रेशर संचालक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा चुकी है फिलहाल हरपालपुर क्षेत्र के समीप ग्राम सरसेड में अवैध क्रेशर संचालक के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग करवाई जा रही है रेल्वे लाइन की पटरी भी नजदीक है जिला प्रशासन व रेल प्रशासन कार्यवाही नही करेगा तो इसका दुष्प्रभाव भयंकर हो सकता

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!