By -
गुरुवार, नवंबर 10, 2022
0
खादय कि कमी का जिम्मेदार कौन किसान खा रहे दर दर की ठोकर,
किसान मजबूर हो कर ऊँचे दामो का खादय खरीद कर बो रहे खेतो को,
किसानों की मदद करने वाली सरकार आज साधे बैठी चुप्पी आखिर क्यों,
छतरपुर बमीठा क्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत्
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को तरह-तरह की योजना देकर लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं किंतु इन दिनों किसानों पर खाद से परेशान होकर अधिकारियों की भी चक्कर लगा रहे हैं फिर भी खाद किसानों को नहीं मिल पा रहा है जिसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत कोई भी ऐसी खाद्य समिति नहीं होगी जहां पर किसान खाद्य के लिए मोहताज ना हो लेकिन राजनेता अपनी रोजी-रोटी की जुगाड़ में लगता है किसानों को दिए जाने वाला खाद ब्लैक में बैठकर किसानों को मजबूर कर रहे हैं कब तो किसान ऊंचे दामों का खाद खरीद कर खेती का खेती किसानी करने में लाचार हैं आपको बता दें कि खाद गोदाम बमीठा क्षेत्र जैसे में 8 दिन और 15 दिन से लगातार खाद समिति के चक्कर काट रहे हैं परंतु अधिकारी है कि सुनने को तैयार नहीं है आखिरकार राजनेता किसानों की समस्या का समाधान कर पाएंगे या फिर इसी प्रकार के सामानों को चक्कर काटने के लिए मजबूर करते रहेंगे
रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default