By -
मंगलवार, नवंबर 08, 2022
0
तहसीलदार ने किया खाद दुकानों का निरीक्षण,रेत सूची चस्पा सरकारी
हरपालपुर। किसानों को पर्याप्त खाद मिल सके एवं सही तरीक़े खाद वितरण जो इसके जिला कलेक्टर संदीप जे आर के निर्देश एसडीएम विनय द्विवेदी के निर्देशन में नौगॉव तहसीलदार सुनीता साहनी के नेतत्व में राजस्व कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद की दुकानो मार्कफेड गोदाम का निरीक्षण कर स्टॉक की जानकारी ली, साथ ही खाद दुकानों पर रेट सूची चस्पा नहीं थी उनको तुरंत रेट सूची चस्पा के करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग और कृषि विभाग की टीम ने नगर में निजी खाद विक्रेताओं की दुकानों पर जाकर स्टॉक की जांच की, जिसमें डीएपी, यूरिया, एनपीके स्टाक की जानकारी ली। जिन दुकानों के बाहर लगने वाली स्टॉक और दामों की सूची गायब मिली, उन को तत्काल दामो की सूची लगाने के निर्देश दिये। जबकि नियमानुसार स्टॉक, दाम की सूची दुकान के बाहर लगाना जरूरी है, जिससे किसानों को जानकारी मिल सके।
इसके बाद मार्कफेड गोदाम का निरीक्षण किया गया जहाँ एक ही जगह किसानों को खाद वितरण किया जा रहा हैं। निजी खाद विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी यदि यहाँ से बिना टोकन काटे किसी को अपनी मनमर्जी से दुकान या गोदाम खाद नही दे। किसान के यहाँ आने पर अधिकारियों की निगरानी में टोकन पर्ची पोस मशीन से काटने के बाद उनको खाद का वितरण करें।
तहसीलदार सुनीता साहनी ने बताया कि खाद बाजार में पर्याप्त है खाद किसानों को सरकारी दमों पर मिले जिस के लिये सभी दुकानों के बाहर दामों की सूची लगाने के निर्देश दिए गए हैं। हरपालपुर गोदाम में अभी यूरिया उपलब्ध है। डीएपी नही उस के एवज में किसान एक यूरिया दो बोरी सुपर फास्फेट मिला कर बुबाई कर सकता है।
टीम में तहसीलदार सुनीता साहनी,कृषि अधिकारी एसके मिश्रा, सुरेंद्र अग्रवाल व्ही के शुक्ला पटवारी आशीष पांडेय मौजूद रहे।
3/related/default