By -
शुक्रवार, नवंबर 11, 2022
0
जुमा की नमाज के बाद सामूहिक रूप से निकले मुस्लिमजन...
वक्फ संपत्ति से कब्जा एवं मजारों को तोड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाई करने मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन,
शिवम साहू
नौगांव -मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर मुस्लिम समाज की वक्फ सम्पत्तियों से कब्जा हटाने, कब्रों और मजारों को तोड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाई करने,कब्रिस्तान के लिए 20 फिट का रास्ता देने एवं खसरा नम्बर में कब्रिस्तान दर्ज करने की मांग को लेकर वक्फ कमेटी इन्तजामिया के द्वारा एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। जामा मस्जिद की वक्फ इन्तजामिया कमेटी के पूर्व सदर मोहम्मद निसार बबबू राईन के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर जुमा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर सामूहिक रूप से पैदल निकलते हुए तहसील पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर 4 बिंदुओं का एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सुनीता साहनी को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कमेटी के पूर्व सदर निसार राईन ने बताया कि शहर में मुस्लिम समाज की वक्फ सम्प्पतियों पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा कर भवन, कब्रिस्तान एवं मजार की समपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसके तहत रिसाला मस्जिद की भूमि खसरा नम्बर पर 194 पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसे नाप कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। खसरा नम्बर 2361,2362 में स्थित तुर्की कब्रिस्तान में समाज की कब्रों को तोड़कर मॉडल स्कूल बना दिया गया है जबकि शासन द्वारा स्कूल निर्माण के लिए खसरा नम्बर 2360 पर जमीन आवंटित की गई थी लेकिन विभाग द्वारा आवंटित जमीन पर स्कूल का निर्माण न करके कब्रिस्तान की कब्रें तोड़कर स्कूल निर्माण किया गया है जो निंदनीय है। जामा मस्जिद के सामने कब्रिस्तान खसरा नम्बर 584 है जिसमें कुआं एवं दो कमरे हैं जिस पर नगर पालिका अवैध कब्जा किये है, यह वक्फ की संपत्ति है । नपा द्वारा कब्रिस्तान के दोनों गेट बंद कर दिए हैं जिससे आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। कब्रिस्तान जाने के लिए जनहित में 20 फिट का रास्ता एवं कुंआ और कमरें खाली कराए जाने की मांग की है। साथ ही पहाड़िया वाले पीर बाबा की मजार को दिनेश भट्ट और प्रतीक भट्ट आदि लोगों ने मिलकर मजार के चारों ओर जेसीबी से खुदाई करके जमीन को समतल कर प्लाट बेचने की फिराक में है। मुस्लिम समाज जन ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि उक्त बिंदुओं पर प्रशासन कार्यवाई कर खसरा नम्बर 2361, 2362 पर बनी हुई कब्रों की तोड़फोड़ रोकने, पहाड़िया वाले बाबा की जमीन के प्लाट बिक्री रोकने सहित आदि पर कार्यवाई की मांग की है। इस दौरान जामा मस्जिद पेश इमाम मौलाना मुनव्वर रजा कादरी, मौलाना आरिफ रजा, पार्षद युसुफ राईन, निजाम बाबा, अल्लू खान, मुश्ताक राईन, हारून खान, फिरोज राईन, राशिद, अजीम, अलीम, इरशाद सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
3/related/default