हरपालपुर के सरसेड़ क्रेशर पर जांच के लिए रेलवे और खनिज की टीम पहुंची,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


बुन्देली न्यूज़ की खबर का असर,




हरपालपुर के सरसेड़  क्रेशर पर जांच के लिए रेलवे और खनिज की टीम पहुंची,

रेलवे की जांच में जय मां भवानी  क्रेर स्टोन पाई गई अवैध,

खदानों में हो रहे विस्फोट और पर्यावरण की जांच का पंचनामा में कोई उल्लेख नहीं,

 खनिज विभाग की जांच पर लगा प्रश्न चिन्ह मानकता से अधिक खुदी पाई गई खदानें,

  हरपालपुर। नगर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सरसेड़ में स्थापित क्रेसरों की जांच के लिए रेलवे के आर पी एफ टी आई राजेंद्र कुमार और सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा सहित टीम आई और खनिज विभाग से अशोक कुमार द्विवेदी रमाकांत तिवारी एवं आर आई बृज किशोर पाठक खनिज  सहित संयुक्त टीम जांच में शामिल थी रेलवे और खनिज टीम के द्वारा रेलवे ट्रैक से  क्रेशर के बीच की दूरी की  नाप की गई इसमें रेलवे की नाप में अशोक अग्रवाल के नाम की जय मां भवानी क्रेशर का रेलवे की टीम ने 180 मीटर के अंदर होना पाया जबकि खनिज विभाग की टीम ने जय मां भवानी जगदीश ग्रेनाइट और सुधा सोनी क्रेशर को अपनी जांच में पंचनामा में क्लीन चिट दी है खजुराहो स्टोन क्रेशर रेलवे की हद से दूर पाया गया
खनिज व राजस्व की संयुक्त टीम ने रेलवे लाइन के मध्य से क्रेशर व खदानों की दूरी का पंचनामा बनाया। जिसमें सुधा सोनी के नाम संचालित 2 हेक्टेयर की लीज व जगदीश चंद्र सोनी के नाम संचालित 2 हेक्टेयर की लीज का रेलवे लाइन से दूरी मापी गई। पंचनामा के मुताबिक दोनों खदानों 120 मीटर से ज्यादा दूरी पर संचालित होना पाई गई। रेलवे लाइन के किनारे से नाप न कर रेल्वे ट्रैक के बीच से की गई। हालांकि किसानों के खेत व घरों में पत्थर गिरने की बात किसानों ने बताई है। जिस पर प्रशासन की टीम प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेगी। लेकिन खदानों में हो रही ब्लास्टिंग के नाम पर दोनों ही टीमों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी प्रतिवेदन पंचनामा में नहीं बनाया गया जो उनकी जांच में संदेह पैदा करता है खजुराहो क्रेसर की घटना एक विस्फोट की घटना थी उसी विस्फोटक की जांच को वरिष्ठ अधिकारियों से गुमराह किया जा रहा है किसानों के खेत व घरों में पत्थर गिरने की बात किसानों ने बताई है। जिस पर प्रशासन की टीम प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेगी।


बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!