By -
मंगलवार, नवंबर 08, 20222 minute read
0
खजुराहो सांसद पहुंचे मोनिया महोत्सव कार्यक्रम में,
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सांसद दिखे सख्त कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश,
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
राजनगर/ खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी आज खजुराहो पहुंचे जहां उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा , खजुराहो पहुंचते ही उन्होंने नगर परिषद सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सभी यह कार्य समय सीमा पर पूरे किए जाएं वरना कार्यवाही की जाएगी , वही ठेकेदारों को भी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आप अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि जो भी ठेकेदार समय पर कार्य पूरा नहीं करते उन्हें ना सिर्फ ब्लैक लिस्टेड करें बल्कि एफ आई आर भी दर्ज करवाएं तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी कहा कि आप सभी कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करते हुए कार्य समय पर पूरे हो इस हेतु निगरानी करते रहे , इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का डिस्पले के माध्यम से डिस्प्ले करके कार्यों की समीक्षा भी अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गई ।
वही खजुराहो के एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी के समस्त जिले के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के बीच संवाद स्थापित हुआ ।
वही भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया के अथक प्रयासों के चलते राजनगर के शक्ति मैदान में मोनिया महोत्सव के कार्यक्रम में सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा ने पहुंचकर भारी जनसमुदाय को संबोधित किया, इस अवसर पर राजनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़ी संख्या में मोनिया दलों ने पहुंचकर अपनी अपनी प्रस्तुतियां प्रदान की जिन्हें सांसद महोदय के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार भी प्रदान किए गए तथा उन्होंने मोनिया नृत्य दलों के बीच पहुंचकर नृत्य भी किया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, विधायक राजेश शुक्ला, प्रदुन्य लोधी,राजेश प्रजापति,पूर्व मंत्री ललिता यादव,पूर्व विधायक उमेश शुक्ला,गुड्डन पाठक,रेखा यादव भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया जी के अलावा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, अविनाश पटेल, पप्पू पाल, ब्राजगोपाल अवस्थी टिकुरी , जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला, सह प्रभारी अरविंद रावत, छबिलाल पटेल, डा. महेंद्र तिवारी, सोनू नगरिया, इंद्रपाल तिवारी , अनुज शुक्ला, कमलेश उपाध्याय,मुकेश पांडे,राधे बाबा,संजू बाबा, भइया जी अचनार,आशाराम पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वा आसपास के छेत्रो से आए हुए लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम का सफल संचालन नरेंद्र द्विवेदी ने किया।
रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default