By -
शनिवार, नवंबर 26, 2022
0
कुडीला,
गांव में उप तयहासील भवन का भूमिपूजन खरगापुर विधायक रहल सिंह लोधी द्वारा किया गया। पूजन विधिवत मंत्र उच्चारणों के साथ पंडित परशराम दुबे द्वारा करवाया गया। विधायक ने इस दौरान गेती से नीव खोदकर कार्य का शुभारम्भ किया।
विधायक ने कहा कि खरगापुर के कुडीला में उपतहसील भवन 1 करोड़ 7 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा है। यह बड़ी सौगात ग्रामवासियों को विधायक राहुल सिंह लोधी द्वारा दी गई है। उनका कहना था कि उप तहसील बनने से 38 गांवो के लोगों को अब खरगापुर तक अपने कार्यो को करवाने के लिए नहीं भागना पड़ेगा। ठेकेदार से भवन निर्माण की अवधि मांगी तो ठेकेदार द्वारा बताया गया कि निर्माण अवधि नौ माह में की जाएगी। विधायक ने घोषणा की अगर ठेकेदार इस भवन का निर्माण छह माह के पूर्व करता है तो उसे एक लाख का पुरस्कार दिया जएगा।
एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया की भवन निर्माण पूर्ण होने के तुरंत ही बाद उप तयहसील कुड़ीला से कार्य शुरू हो जाएगें। सभी गांवो के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके साथ ही देरी में 4 करोड़ से अधिक लागत की राशि से बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र लोधी, मण्डल अध्यक्ष संदीप सिंह पायक, मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल यादव, दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी मनोज दुबे, देरी चौकी प्रभारी नीरज लोधी, पटवारी जयकुमार जैन,नरेंद्र कुमार शर्मा, अरुण दुबे, सरपंच मूलन आदिवासी, चतुर सिंह, घनश्याम, रामकिशन यादव, मणिराज तिवार, दीपक तिवारी, हरिकृष्ण परसरिया, लछमण लोधी रहे ।
3/related/default