By -
सोमवार, नवंबर 28, 2022
0
किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे :सत्येंद्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस बसारी,
आज युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने किसानों के साथ खाद की समस्याओं को लेकर बमीठा वेयरहाउस पर किया आंदोलन सत्येंद्र शर्मा ने बताया किसानों की फसलें सूख रही है चार चार दिन से किसान लाइन में लगे फिर भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा शासन प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए पर्याप्त मात्रा में खाद भेजे कम से कम चार काउंटर बनवाने चाहिए इससे किसानों को समय पर खाद मिल सके किसानों ने बताया वेयरहाउस में जो कर्मचारी हैं वह चेहरा देख देख कर लोगों को खाद वितरित कर रहे हैं और हम लाइन में ही लगे रह जाते और किसानों का कहना है खाद वितरित का मात्र एक ही काउंटर है लेकिन लोग हजार आते हैं जिसमें हम लोगों को परेशानी हो रही है और समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है श्रीमान जल्द से जल्द काउंटर बनवाएं और पर्याप्त मात्रा में खाद भेजें अगर हमें समय पर खाद नहीं मिला तो हम आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए दो दिन का समय दिया अगर खाद किसानों को नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं..
रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default