By -
गुरुवार, नवंबर 03, 2022
0
नेशनल हाईवे पर भवन निर्माण के कारण लगा जाम-नगर परिषद की कार्यशैली संदेह के घेरे में,
हरपालपुर। नगर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड पर हो रहे निर्माण कार्य से घंटों लगा रहा जाम एंबुलेंस सहित तमाम वाहन जाम में फंसे रहे एवं राहगीर भी परेशान होते नजर आये।
झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर मकान बनाने का मटेरियल बीच रोड पर डालकर कर रहे मकान निर्माण से घंटों लग रहा। नगर परिषद हरपालपुर को अवैध तौर से निर्माण मटेरियल की सूचना रात्रि में दे दी गई थी जब एनएच पर दोनों और गिट्टी और रेत के काफी बड़े-बड़े ढेर लगा दिए गए थे जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। लेकिन नगरीय प्रशासन ने शिकायत के बावजूद भी सुध नहीं इस कारण निर्माकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि दिनदहाड़े जाम में फंसे हुए लोगों का भी ख्याल नहीं आया और दिन में ही नेशनल हाईवे का निर्माण का मटेरियल डालकर काम चालू रखा जिससे राहगीरों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब इस संबंध में नगरी प्रशासन से बात की तो एक दूसरे को आरोप लगाते हुए अपनी जिम्मेवारी से पीछे हटते नजर आए यह मकान संगीता अग्रवाल के नाम से नगर परिषद में दर्ज है मकान निर्माण की परमिशन भी ले ली गई हो। लेकिन एनएच पर निर्माण का मटेरियल डालना भी अवैध ही माना जाएगा।
मैंने कर्मचारियों को मौके पर भेजा है जानकारी जैसे ही आती है उसी हिसाब से तुरंत कार्यवाही करूंगी
नगर परिषद हरपालपुर के द्वारा वहां पर परमिशन देना गलत है क्योंकि वह एक संवेदनशील जगह है जहां पर निर्माण की परमिशन से पहले मटेरियल कहां डाला जाए यह देखना बहुत आवश्यक है नगर परिषद द्वारा वहां पर अतिक्रमण भी नहीं हटाया गया पहले बड़ी मुश्किल से एनएच द्वारा हटवाया गया था मैं भी इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा करता हूं कि उन्होंने वहां कैसे परमिशन दे दी जहां एनएचके रोड पर निर्माण कार्य का मटेरियल डाला जा रहा है
3/related/default