नहर मैं डूबने से युवक की हुई मौत,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
रघवीर पिता मुखिया उर्फ़ लटोरा चढ़ार उम्र 20 साल नि.ग्राम ऐरोरा थाना बुढ़ेरा जिला टीकमगढ़ का रात्रि मे अपने खेत गेदांताल पुल के पास अपने चचेरे भाई हल्काई के साथ पानी लगा रहा था,
 तभी रात्रि लगभग 03.30 बजे वह अपने भाई से लेटरिंग करने की कहकर नहर के किनारे की तरफ चला गया ज़ब काफ़ी समय तक वह वापस नहीं आया उसके चचेरे भाई ने नहर के आसपास तलाश किया तो उसकी पहनने की चप्पल तोलिया टॉर्च पुल के पास नहर के किनारे रखी हुई मिली, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल चौकी देवरदा क्षेत्र  का होने से चौकी प्रभारी एसआई हसन एवं पुलिस स्टाफ के लोग मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्परता से डूबे हुए लड़के की स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों की मदद से खोज कराई गई नहर में पानी का बहाव ज्यादा होने से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लड़के के शव को घटनास्थल से लगभग आधा किमी. आगे से बरामद कर पंचनामा कार्रवाई प्रारंभ की

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!