By -
सोमवार, दिसंबर 12, 2022
0
कृषकों द्वारा खाता आधार से लिंक नहीं कराने पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त से हो जायेंगे वंचित,
दित्यपाल राजपूत,
जिले के 39 हजार किसानों की सम्मान निधि संशय में, ईकेवाईसी व बैंक खाते आधार से लिंक नहीं,
15 दिसम्बर तक खाता करायें आधार से लिंक,
---
भू-अभिलेख अधीक्षक श्री एम.एल. जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 13 वीं किश्त प्राप्त करने के लिए जिन कृषक हितग्राहियों ने ई-केवाईसी व बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, वे हितग्राही 15 दिसम्बर तक ई-केवाईसी एवं बैंक खाता आधार से लिंक करा लें, अन्यथा आगामी किश्त जारी नहीं की जाएगी। जिले की तहसीलों में बैंक खाता से आधार लिंक हेतु शेष कृषकों की संख्या निम्नानुसार है टीकमगढ़ तहसील में 6096 कृषक, पलेरा में 5493, लिधौरा में 5082, खरगापुर में 5042, जतारा में 4700, बल्देवगढ़ में 4652, मोहनगढ़ में 4449 तथा बडागांव धसान तहसील में 2625 कुल 38139 कृषक बैंक खाता से आधार लिंक कराने हेतु शेष हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 12 किश्त किसानों के खाते में जारी की जा चुकी है। अब 13वीं किश्त जारी करने से पहले केंद्र सरकार ने नियमों में कुछ फेरबदल किए है। 13वीं किश्त पाने के लिए प्रत्येक किसान को ई-केवाईसी व बैंक खाते से आधार लिंक करना अनिवार्य किया गया है। यदि दस्तावेज अपडेट नहीं किये तो किसान निधि से वंचित रह जाएगें। जिले मंे पात्र किसान हितग्राहियों की संख्या एक लाख 61 हजार 250 है, इनमंे से 39 हजार से अधिक किसानों के आधार बैंक खाता लिंक नही है जो कि 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से बैंक में जाकर लिंक कराया जाना है। भविष्य में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिये जाने की योजना है। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए किसानो को जल्द से जल्द अपने दस्तावेज अपडेट करवाने की अपील की गई है।
भूमि खाते से लिंक जरूरी
अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना से कई किसान सिर्फ पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज के माध्यम से जुड़े थे, लेकिन अब सरकार ने योजना के हितग्राहियों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया है। आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक किया जाना जरूरी है, इसके बाद ही ई-केवाईसी अपडेट होगी। साथ ही भूमि खाते से भी लिंक किया जाना जरूरी है, इसमें यह तय होगा कि किसान किस भूमि खाता नंबर से जुड़ा है।
3/related/default