By -
शनिवार, दिसंबर 10, 2022
0
ईदगाह के लिए बनाई सड़क हो गई गायब
मुस्लिम समाज में आक्रोश,प्रदर्शन कर नप सीएमओं को सौपा ज्ञापन
पार्षदों ने ईदगाह सड़क घोटाले की जांच की मांग की
पार्षदों ने लगाया आरोप नप उपयंत्री ठेकेदार ने मिलीभगत कर निर्माण राशि का किया बन्दबाँट
हरपालपुर। नगर परिषद के वार्ड 12 में ईदगाह की सड़क का आधा अधूरा निर्माण कर पूरा भुगतान राशि निकालने के मामले में नगर के मुस्लिम समाज मे आक्रोश में हैं डब्लूबीएम सड़क के घटिया निर्माण को लेकर मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन कर सीएमओ हरपालपुर को ज्ञापन सौप
जांच करा कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर कार्यवाही की मांग की गई।
नगर परिषद के पार्षद मुस्लिम समाज के साथ आकर मौके नगर परिषद सीएमओं शीतल भलावी को बुलाकर ईदगाह की सड़क का निरीक्षण करवा कर मामले में जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की हैं। पार्षदों ने बताया कि मौके सिर्फ 10 प्रतिशत सड़क निर्माण का काम हुआ भुगतान पूरे निर्माण का हुआ जो शासकीय राशि को ठिकाने लगाया गया हैं। पार्षदों आरोप लगाया कि उपयंत्री द्वारा माप पुस्तिका पर फर्जी भुगतान अंकित कर भुगतान 617402 रुपयों का भुगतान जो कटौती उपरांत 600050/रूपए मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं प्रशासक के हस्ताक्षर करा कर बिना स्वीकृति के धोखाधड़ी करके भुगतान किया गया हैं। उक्त सड़क निर्माण का अनुमोदन कार्यपालक यंत्री सागर के किया गया जिस से साफ जाहिर होता हैं पूरे मामले में उपयंत्री द्वारा धोखाधड़ी कर के भुगतान कर ठेकेदार को लाभ पहुँचाया हैं ।
मुस्लिम समाज ने अपने शिकायती आवेदन में आरोप लगाया कि वार्ड 12 में विश्वनाथ गुप्ता के मकान से ईदगाह तक 700 मीट लम्बी 6 मीटर चौड़ी एवं 60 सेमी मोटी डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण के लिये 2019 में नगर परिषद द्वारा ई निविदा जारी की गई। जिसका ठेका 11.20 ℅ कम दर पर आर के बिल्डकॉम को मिला था।
नगर परिषद के उपयंत्री गगन सूर्यवंशी व ठेकेदार ने मिलीभगत कर उक्त स्थल पर सड़क का सिर्फ़ 10 प्रतिशत कार्य कर धोखाधड़ी कर साढ़े 6 लाख का भुगतान प्राप्त कर लिया।
मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि उक्त सड़क उनके समाज द्वारा हर वर्ष चंदा एकत्रित कर मुरम डलवाई जाती तब जाकर सड़क से होकर वो ईद पर नमाज अदा करने जाते हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण के मामले नगर परिषद सीएमओं शीतल भलावी से जांच करा कार्यवाही की मांग की है। ऐसी धोखाधड़ी के खिलाफ हम सब पार्षद एक साथ होकर नगर परिषद मैं लिखित तौर से आवेदन देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं निरीक्षण के समय पार्षद आलोक जैन राजेंद्र महाराज बसेला किरण अशोक धुला अनीता कल्लू यादव पुष्पा अजय यादव राजकुमार जगरिया सुशीला ठाकुर दास अनुरागी रामा प्रजापति पुत्र विकास प्रजापति पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे
क्या बोले अधिकारी
मेरे द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया मौके से सड़क गायब है शिकायती आवेदन जो प्राप्त हुआ है अधिकारियों को अवगत कर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी
शीतल भलावी सीएमओ नगर परिषद हरपालपुर
3/related/default