व्यापारियों के लिए मुसीबत का रोड़ा बना चंद्र नगर मे बनने वाली सड़क,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
व्यापारियों के लिए मुसीबत का रोड़ा बना चंद्र नगर मे बनने वाली सड़क,



छतरपुर जिले के ग्राम पंचायत चंद्रनगर राजगढ़ पैलेस में बन रहा फाइव स्टार होटल के चलते चंद्रनगर से होकर राजगढ़ के लिए जो मार्ग बाजार होकर जाता है राजस्व विभाग के द्वारा तहसीलदार के निर्देश पर पंचायत के सचिव व सरपंच को करीब 80 वर्षों से बने मकानों का अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया चंद्रनगर ग्राम पंचायत को आदेशित किया गया कि 1 सप्ताह के भीतर सभी अतिक्रमण धारियों के मकानों को धराशाही करने का आदेश दिया गया था इसके पहले पंचायत द्वारा दुकानों से लगे हुए चददरो को निकाल दिया गया पटटीया तोड़ दी गई ताकि सड़क चौड़ी दिखाई दे शायद इस सड़क चौड़ी से गरीबों के बने हुए मकान टूटने से रुक जाएं लेकिन फिर भी फरमान से चंद्रनगर निवासियों और एवं व्यापारियों को चिंता का विषय बना हुआ है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा खुले मंच से बोला गया था कि एक आम आदमी को जिस जमीन पर कागज है उस जमीन का पट्टा मुहैया कराया जाएगा एवं भारत सरकार की योजना समिति योजना का भी लाभ दिया जाएगा लेकिन इसके विपरीत चंद्रनगर के निवासियों के साथ प्रशासन के द्वारा अन्याय किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों में सरकार के प्रति प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है,


रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!