By -
मंगलवार, दिसंबर 13, 2022
0
धोखाधड़ी:-एच. डी.एफ.बैक की शाखा खुलवाने का हवाला देकर दस्तावेज लेकर खुलवाये खाते,
उपभोक्ताओं के खुलवाये खाते:-फुटपाथ पर बैठे मजदूरों के बैंक खातों से हो रहा लाखो रुपयों का लेन-देन,
पीड़ितो ने थाना पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत,
थाना प्रभारी ने पीड़ितो को दिलाया कार्यवाही का भरोसा,
छतरपुर।हरपालपुर। नगर में इन दिनों धोखाधड़ी का सिलसिला एक बार फिर चर्चाओं में सामने आ रहा है। एचडीएफसी बैंक शाखा का हवाला देकर फुटपाथ पर बैठे मजदूर वर्ग को 5 लाख रुपयों का बीमा का हवाला देकर उनके खातों से लाखों रुपयों का लेनदेन किया जा रहा है जिसकी जानकारी उपभोक्ताओं को भी नहीं है और उनके खातों से लाखों रुपयों का लेन-देन हो रहा है जब इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को लगी तो उन्होंने तत्काल थाना हरपालपुर पुलिस को लिखित शिकायत आवेदन पत्र देते दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है।
*ये है ताजा मामला*
नगर में एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा में खाता खुलवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की है फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले और मजदूरों के नाम पर बैंक खाते खुलवा कर लाखों का लेनदेन किया अब तक साथ पीड़ित खातेदार ने हरपालपुर थाने में इसकी शिकायत की है धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ सकती है पुलिस थाने में दी शिकायत में पीड़ितों ने बताया मोहम्मद निजाम पिता मुन्ना खान चिल्ली वाले और मोहम्मद अमन पिता शमशाद उर्फ अप्पू ने उन लोगों से एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा में नए खाते खोलने की बात कही थी नवंबर माह में इनके कहने पर कई लोगों के साथ उन्होंने अपने बैंक खाते खुलवा लिए पीड़ितों ने बताया कि इन दोनों एजेंट ने कहा था कि खाता खुल जाने पर आप लोगों का 5 लाख रुपयों का बीमा होगा साथ ही खाते खुल जाने पर हरपालपुर में बैंक की नई ब्रांच खुल जाएगी। बहकावे में आकर पंकज पाटकर पिता शंभू दयाल, मोहम्मद रशीद निसार मंसूरी, सोहन रैकवार पिता लखन लाल रैकवार, सुनील विश्वकर्मा पिता दल चंद्र आकाश विश्वकर्मा ,दीपक अहिरवार, सहित अनेक लोगों ने खाते खुलवा लिये। शिकायत कर्ताओं ने बताया की दोनों एजेंटों ने धोखे से नई सिम एक्टिवेट करवा ली नई सिम एजेंटों के पास है उन लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपए निकाल लिए कुछ लोगों की बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकलवा आया तो पता चला कि उनके खातों में अज्ञात व्यक्तियों ने लाखों रुपयों की राशि जमा कराई है साथ ही खातों से रकम भी निकाली जा रही है
खाता खुलवाने के बाद बैंक से मिले दस्तावेज के लिफाफे मिले खुले चेक बुक से चैक भी गायब,
दस्तावेजों को देखने पर पता चला कि एटीएम तो खुला हुआ मिला बैंक की चेक बुक से भी कई चेक गायब हैं पीड़ितों ने बताया कि जब खाता खोले जा रहे थे तब इन एजेंट मोहम्मद निजाम पिता मुन्ना खान और मोहम्मद अमन पिता शमशाद उर्फ अप्पू ने उनसे कुछ कागजो में हस्ताक्षर करवा लिए थे और कहा था खाता खोलने के लिए कुछ रुपयों की जरूरत पड़ेगी।
खातों में रुपय किसने डाले और लाखों का लेन देन के मामले की जांच जरूरी,
फुटपाथ पर बैठे गरीब मजदूर वर्ग धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं जो खातों में वित्तीय लेनदेन मैं सबसे बड़ा सवाल यह है कि लोगों के बैंक खातों में यह नगद राशि भेजने वाला कौन है और यह रकम किस काम के लिए भेजी है हवाला अपराधिक गतिविधियों में लिप्त की जांच भी जरूरी है
*बैंक उपभोक्ताओं के हाथों से निकली हुई रकम*
थाना हरपालपुर पुलिस को सोमवार को तकरीबन शाम 7:00 बजे के लगभग पीड़ितों ने शिकायत में खातेदारों ने बताया कि पंकज पाटकर के खाते में उनकी जानकारी के बिना 13 लाख 82 हजार निकाल लिये। इसी तरह मोहम्मद रशीद के खाते से 6 लाख 78 हजार रुपये निकले,रविकरन राजपूत के खाते से 6 लाख 84 हजार व सोहन रैकवार के खाते से 6 हजार रुपये निकलने का संदेश प्राप्त हुआ,आकाश विश्वकर्मा के खाते से 34 हजार रुपये आये और चले भी गये इन्हें अभी ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई जबकि अभी सुनील विश्वकर्मा, दीपक अहिरवार को अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट नहीं मिला इसलिए यह पता नहीं चल सका इनके खातों से कितने रुपए निकले
मामले की जांच के बाद होगी दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही,
पीड़ितों ने थाना हरपालपुर टी आई धर्मेंद्र सिंह कुशवाह को शिकायती आवेदन पत्र देकर मामले मैं लिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है तो वही थाना हरपालपुर टीआई धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ने आवेदन पत्र लेते हुए कहा जांच करवाते हैं लोगों ने अपने निजी दस्तावेज देकर लापरवाही की है जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
3/related/default