जलावर्धन योजना का विधायक ने किया निरीक्षण,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर। वर्ष भर  पानी की किल्लत से जूझने वाले रहवासियों को इस बार गर्मियों में  लोग घंटों टैंकर का इंतजार करते हैं, तब जाकर कहीं उनको पानी मिल पाता है। नगर  के रहवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जलावर्धन योजना के तहत 28 करोड़ की लागत से पाइप लाइन और पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है।


निर्माण कार्य की प्रगति को देखने शुक्रवार  को महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने कैथोकर पहुँच कर लहचूरा डैम पर  फिल्टर प्लांट, एवं ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहे कार्यों को देखा और ठेका एजेंसी को निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया है।
हरपालपुर नगर पंचायत  अंतर्गत वर्तमान में 15 वार्डों में से कई वार्ड ट्यूबेलो से पानी की सप्लाई पाइप लाइन से हो रही है। ये पेयजलापूर्ति दो से चार दिन बाद लोगों को पानी मिलता हैं।
 पानी की समस्या को दूर करने के लिए जालावर्धन योजना से नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा हैं कुछ वार्डो में पाईप बिछ गई कुछ में काम चल रहा हैं।
इसका निर्माण कार्य पूरा होने से हरपालपुर में आगामी 30 साल तक पानी की किल्लत नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान कोंग्रेस नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद दीक्षित,डॉ पप्पन त्रिपाठी, जगत सिंह राजपूत पार्षद ,राजेन्द्र जगरिया पार्षद,सहित कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इनका कहना हैं
विकास हमारा लक्ष्य हैं जालावर्धन योजना क्षेत्र के लिये बड़ी सौगात हैं इस नगर में पेयजल संकट से निजात मिलेगी ।
विधायक नीरज दीक्षित

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!