ग्राम पंचायत बरखेड़ा में सरकारी भवन पर घटिया निर्माण गुणवत्ता विहीन से करवाया जा रहा है निर्माण,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ग्राम पंचायत बरखेड़ा में सरकारी भवन पर घटिया निर्माण गुणवत्ता विहीन से करवाया जा रहा है निर्माण,



       12.12.2022 को डाला गया था लेंटर और 13.12 .2022 को पूरे लेंटर में पड़ गई दरारें इंजीनियर के द्वारा नहीं किया गया सर्वे या इंजीनियर की है मिली भगत,

छतरपुर जिले राजनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरखेड़ा शासकीय हाई स्कूल के पीछे नवीन बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिस बिल्डिंग मैं दिनांक 12 .12 .2022 को बिल्डिंग में लेंटर डाला गया था जो दूसरे दिन ही जब देखा गया लेंटर के चारों तरफ बड़ी बड़ी लंबी गहरी दरारें पड़ गई जब वहां की बालू को देखा गया तो बालू मे मिट्टी मिक्स थी मिट्टी से मिक्स बालू को लेंटर मै उपयोग किया गया घटिया सामग्री का प्रयोग करके घटिया लेंटर डाला गया है भवन के बिल्डिंग के अंदर से बनी सीढ़ियों  के अंदर जो निर्माण हुआ वो भी घटिया लेंटर की तरह किया गया आखिरकार इंजीनियर के द्वारा मूल्यांकन क्या किया गया जिसमेंमूल्यांकन के हिसाब से जो मटेरियल लगना चाहिए था उस मैटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है इंजीनियर की मिलीभगत लापरवाही देखने को मिल रही है जिससे घटिया निर्माण कराया जा रहा है जब मीडिया के द्वारा ठेकेदार से बात की गई उनके द्वारा गैर जिम्मेदार रवैया अपनाया गया और गैर जिम्मेदार बात की है जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय से बात की गई उनको भी इस मामले को लेकर अवगत कराया गया कि इस तरह से घटिया निर्माण कराया जा रहा है अब देखना होगा जिला प्रशासन के द्वारा क्या ठोस कार्रवाई की जाती है वैसे तो शासन के द्वारा गुणवत्ता युक्त निर्माण हो उसके लिए इंजीनियर कर्मचारी सभी प्रकार के कर्मचारियों को रखा गया लेकिन  कमीशन खोरी के चलते लापरवाही के चलते यह लाखों रुपए की बिल्डिंग को पतीला लगाया जा रहा है जिस पर शासन और प्रशासन के जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जब मीडिया के द्वारा पंचायत सचिव से संपर्क किया गया तो पंचायत सचिव का यह कहना था कि यह निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत से नहीं हो रहा है यह निर्माण स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा बताया गयाकि इस बिल्डिंग निर्माण में कमीशन का लेनदेन किया गया है यह तो जांच का विषय हैजांच करने पर ही पता चल पाएगा इसमें कितने दलाल शामिल है जिससे यह साफ दिख रहा है कि लेंटर डालते समय बालू सीमेंट का इस्तेमाल घटिया किया गया जिससे बिल्डिंग के इस  गुणवत्ता विहीन कार्य होने से बिल्डिंग कभी भी ढह सकती है लाखों रुपए से बनी इस बिल्डिंग में इस तरह के घटिया निर्माण किया जा रहा है जिस पर किसी भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी का जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है मामला मीडिया के संज्ञान में आने के पश्चात छतरपुर कलेक्टर महोदय से बात की गई उनके प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच कराई जाएगी

रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!