करमासन से खरगापुर तक हुआ विधायक का स्वागतभावुक हुए कार्यकर्ता, लगाए गए नारे,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
करमासन से खरगापुर तक हुआ विधायक का स्वागत
भावुक हुए कार्यकर्ता, लगाए गए नारे,
बल्देवगढ़/खरगापुर
स्टे लेकर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी का करमासन से खरगापुर तक जगह-जगह स्वागत किया गया। उनकी सभाएं आयोजित की गई। लोगों ने डीजे साउंड चालू करके नृत्य किया गया। फूल मालाएं पहनाकर नारे लगाए गए। उसके बाद पीडि़तों की समस्याओं को सुना और सबंधित विभाग के अधिकारियों को एक हफ्ते में पीडि़तों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। 
विदित हो की हाईकोर्ट ने खरगापुर विधानसभा को शून्य घोषित कर दिया था। उस फैसले को चिनौती देने के लिए विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जंहा सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर 16 दिसंबर को स्टे दे दिया था। स्टे लेकर वापस टीकमगढ़ आ रहे खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी का झांसी से टीकमगढ़ तक जोरदार स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में एकत्रित हो गए कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए। कुडीला मंडल सुरेंद्र सिंह, बल्देवगढ़ संदीप पायक और खरगापुर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने बताया कि स्टे लेकर  विधानसभा क्षेत्र में खरगापुर विधायक राहुल सिंह का आगमन हुआ। प्रवेश करते ही करमासन नदी, लडवारी तिगेला, गनेशपुरा तिगेला, बल्देवगढ़, भेलसी, कुडीला तिराहा और खरगापुर में फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता ने नारे बाजी की। 
पीडि़तों की सुनी समस्याएं
पलेरा रोड खरगापुर मानिकपुरा फार्म हाउस पर विधायक ने जनचौपाल लगाई। जनचौपाल में पलेरा, देरी, डारगुवां, एरोरा, चंदेरी, चरी, आलमपुरा, किशनपुरा,कैलपुरा, गुखरई, रमपुरा, लखेरी,कुडीला, चंद्रपुरा, खरो के साथ दर्जनों गांव के लोग पहुंचे। किसानों ने बिजली की समस्याएं बताई तो वहीं रमपुरा में ओवर फ्लो हुआ रमपुरा तालाब से रबी फसल खराब हो गई है। नहर का पानी बंद कराने की मांग की है। उन्होंने सभी की समस्याओं को सुना और जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!