बसारी विद्युत विभाग से परेशान हजारों किसान,महिलाएं,बच्चे जान देने को हुए मौहताज!

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बसारी विद्युत विभाग से परेशान हजारों किसान,महिलाएं,बच्चे जान देने को हुए मौहताज!



भाजपा विधायक,मंत्री हार बैठे अब शिवराज मामा की लगे कुर्सी खिसकाने;-ओआईसी रवि सिंह !


छतरपुर;-जिले के अंतर्गत बसारी विद्युत विभाग की घोर लापरवाही अब किसान सहन नहीं कर पा रहे जैसे तैसे किसानों ने बीज बोया बिजली न मिलने से खेत सूखा!आखिर बिल जमा वावजूद भी रवि सिंह की घोर लापरवाही किसानों से लेकर विधायक मंत्रियों की कोई सुनाई नहीं परास्त हुए नेता आज हजारों किसान,महिलाएं,बच्चे भूखे प्यासे मरने को मौहताज हुए जिसका जिम्मेदार कौन!किसान करे तो करे क्या बसारी विद्युत सर्कल में ओआईसी रवि सिंह के आने से छोटे कर्मचारियों पर भी दवाब! 

*अंधेरे में पढाई चौपट बच्चों का भविष्य खतरे में कहना*
बिल जमा वावजूद भी एक वर्ष से ट्रांसफार्मर नहीं रखा बरद्वाहा-टपरन, कोडन,डगनियां,सेतपथरन,चौका के हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में पडा़ अब शिवराज मामा का राज आया भाजपा की छवि कर रहे खराब अधिकारी! 

*हजारों किसानों की फसलें सूखी अब खाने का इंतजाम होगा कैसे!*
बरद्वाहा टपरन चौका के हजारों किसान बच्चे महिलाएं भूखी प्यासी बैठी अनशन पर यहां 1 वर्ष से सभी ट्रांसफार्मर खराब पड़े यहां पर बच्चों की पढ़ाई चौपट,हजारों किसानों की फसल सूख चुकी अब किसान मरने को मौहताज विद्दुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी ! 
किसान अम्मू पटेल,राघव लखनपाल पुषपेन्द राजेन्द्र भागवत राकेश घनश्याम पाल भगवान दास रामेश्वर भागीरथ सहित सैकड़ों बसारी क्षेत्र के झमटुली पावर हाउस में सैकड़ों किसान रो रोकर सुनाते हाल लेकिन बसारी ओआईसी अपने आपको बनाते बहरा,गूंगा,अंधा भी कुर्सी पर बैठे सो रहे चैन की नीद! कि 

*ओआईसी रवि सिंह का कहना!*
दैनिक भास्कर से बात करते हुए रवि सिंह ने बताया कि हमारे पास एक भी किसान समस्या लेकर नहीं आता हमारे क्षेत्र में कोई परेशानी नहीं और लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हमे वीडियो दिखाने से हमें कोई फर्क नहीं जो उखाड़ना उखाड़ लो हमारा बाल बाका नहीं कर पाए भाजपा के विधायक मंत्री हार बैठे बोले रवि सिह! 

कहावत:-अंधेर की नगरी चौपट राजा,
जिले में भृष्टाचार चरम सीमा पर अधिकारी कर्मचारी नेता मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री मामा शिवराज की कुर्सी लगे खिसकाने इसे कहते हैं नीचे की सीढ़ी खराब तो ऊपर तक ठोकर मिलेगी! 


  संपादक रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!