By -
शुक्रवार, दिसंबर 23, 2022
0
महोबा महोबकंठ खबर,
महोबकंठ कस्बे में जीएमसी कर्मचारियों की मनमानी,
2 वर्ष पूर्व ही हुआ था NH 76हाइवे का निर्माण कार्य,
कई जगह बिना शासकीय परमिशन के jmc कम्पनी ने शासन को लाखो की क्षति पहुंचाई हे।
जिसका बाकीया आज सबके सामने हैं कि JMC कंपनी की दबंगई के चलते NH 76मार्ग पर महोबकंठ कस्बे में सोल्डर की साइड इंटरलॉकिंग उखाड़कर पाइप लाइन डाली जा रही है
नेशनल हाइवे को काटने से किसी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता हे।
जिसमें NH झांसी द्वारा पत्र जारी कर आरोप लगाया है
कि बिना किसी अनापत्ति/अनुमति प्रमाण पत्र लिए विना गैर कानूनी तरीके से NH मार्ग को जबरन क्षतिग्रस्त किया जा रहा है
NH लोक निर्माण विभाग झांसी डिवीजन के अधिकारियों ने जिलाधिकारी महोबा को jmc कम्पनी के विरुद्ध शिकायती पत्र भेज कार्यवाही की मांग की है।
छोटू यादव बुन्देली न्यूज़,
Tags:
3/related/default