सड़क की साइड बनाने डाली जा रही काली मिट्टी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सड़क की साइड बनाने डाली जा रही काली मिट्टी 


हरपालपुर। 


लोकनिर्माण विभाग के तहक चल रहे सड़क निर्माण  कार्य अधिकारियों की उदासीनता के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बीते कुछ रोज पहले करोड़ो की लागत बनाई गई सरसेड से चपरन गॉव की सड़क पर किया गया डामरीकरण हाथों से उखड़ का मामला अभी ठंडा ही हुआ कि सड़क निर्माण ठेकेदारों की एक कार्यगुजारी सामने आ गई जो जिस तरह जिम्मेदार अधिकारी इस बाद भी लापरवाह बने हुये हैं।
हरपालपुर से बड़ागाँव  तक सड़क का डामरीकरण कर  सड़क बनाई जा रही हैं।सड़क के दोनों तरफ ठेकेदार ने सड़क की  की साइड बनाने के लिये काली मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार ने सड़क किनारे की काली मिट्टी खोदकर शोल्डर साइड बनाई जा रही हैं।
 साइडिंग तैयार करने के लिए काम जो ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा उसमें मुरम की जगह काली मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि किसी भी सड़क के बाजू में तैयार किए जाने वाली साइडिंग में मुरम का प्रयोग किया जाता है। जो पूरी तरह साइड शोल्डर निर्माण के नियमों के विपरीत हैं। 
बरसात में होगी परेशानी
काली मिट्टी डलने के कारण यहां पर बरसात के दिनों में परेशानी होगी, क्योंकि जरा सी बरसात होने के कारण वहां पर लोग मिट्टी से फिसलने लगेंगे। जिस वाहनों के दुर्घटना अंदेशा बना रहेगा। चिरवारी से बड़ागांव जाने वाली  सड़क पर काली मिट्टी डाली जा रही हैं जिमसें बरसात का जरा सा पानी लगने के कारण वाहन फिसलने लगेंग।

इनका कहना- आप के द्वारा जानकारी मिली हैं नौगॉव एसडीओ को मौके पर भेज कर दिखवाते हैं। 
रामसनेही शुक्ला 
कार्यपालक यंत्री लोक निर्माण विभाग छतरपुर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!