By -
मंगलवार, दिसंबर 27, 2022
0
विधायक निवास पर लगा निशुल्क नेत्र शिविर दो सौ का हुआ पंजीयन तीस सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में होगा ऑपरेशन,
नौगांव:- सामाजिक सेवा के लिए प्रत्येक माह की सत्ताइस तारीख को लगने वाले नेत्र शिविर में क्षेत्र के दोसो महिला पुरषों का पंजीयन किया जिसकी जांच सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकोट से आए डॉक्टरों और उनकी टीम ने किया जिसमे लगभग तीस लोगो को मोतिया बिंद के ऑपरेशन के लिए सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट भेजा गया 58 को दवाई वितरण किया गया 32 लोगो को चश्मा वितरण किए गए विधायक प्रतिनिधि ने बताया की विधायक नीरज विनोद दीक्षित द्वारा प्रत्येक माह की सत्ताइस तारीख को विधायक निवास तहसील के सामने नेत्र शिविर लगाया जाता है जिसमे क्षेत्र से और नगर से आने वाले लोगो को दवाई चस्मा और जांच निशुल्क होती है साथ ही जिन्हे मोतिया बिंद होता चित्राकोट भेजा जाता है ये सोलहवा शिविर था आगे भी जारी रहेंगे,
3/related/default