By -
शुक्रवार, दिसंबर 30, 2022
0
ब्रेकिंग न्यूज राजनगर
राजनगर में नकाबपोश बदमाशों ने बन्द दुकान की शटर में मारी गोली,,
दरवाजे में फसा कारतूस,पुलिस ने निकाला,100 नंबर मौके पर,फरियादी की राजनगर थाने में नहीं लिखी गई रिपोर्ट,
राजनगर बजरिया निवासी जनरल स्टोर के संचालक महुम्मद नईम उर्फ गुड्डे ने बताया कि कल रात्रि जब में अपने खेत पर कार्य करके आया तो दुकान की शटर बन्द की फिर परिवार के साथ बैठा था तभी रात्रि 10बजे लगभग,गोली चलने की आवाज आई,जब बाहर निकल कर देखा तो 2 पहिया वाहन से 4लोग नकाब पोश थे जो भाग रहे थे,तुरंत,100 नंबर,डायल किया मौके पर दरोगा जी आए उन्होंने अपने हाथ से दुकान की शटर में लगे कारतूस को निकाला ,अंदर दरवाजे तक गोली के निशान पड़ गए,अगर कोई परिवार का सदस्य वहा होता तो जिंदा नहीं बचता,सुबह राजनगर थाने गया तो राजनगर थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी,जिला के न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक से मांग है कि हमारे साथ न्याय किया जाए जिन्होंने गोली चलाई उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए,
रवि कुमार गुप्ता बुन्देली न्यूज़,
राजनगर ब्लॉक
7389484937
3/related/default